टिकिट काउंटर खोले जाने से लगभग 90,000 जनता होगी लाभान्वित.मुड़वारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 5 में टिकिट काउंटर खोलें जाने कों लेकर महापौर ने रेलवे क्षेत्रीय प्रबंधक को लिखा पत्र
टिकिट काउंटर खोले जाने से लगभग 90,000 जनता होगी लाभान्वित.मुड़वारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 5 में टिकिट काउंटर खोलें जाने कों लेकर
महापौर ने रेलवे क्षेत्रीय प्रबंधक को लिखा पत्र
कटनी।। शहर की आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए महापौर प्रीति संजीव सूरी ने क्षेत्रीय प्रबंधक, पश्चिम मध्य रेलवे को पत्र लिखा है। शहर के नागरिकों मुख्यतः वार्ड क्रमांक 27 से 45 के रहवासियों द्वारा अवगत कराया गया था कि मुड़वारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 05 के पास टिकिट काउंटर न होने से लम्बी दूरी तय कर टिकट करानी पड़ती है चूंकि वर्तमान में उक्त स्थान पर कार्य प्रगति पर है जिसमें तत्कालिक रूप से अस्थायी टिकट काउंटर के माध्यम से आम जनता को सुविधा प्रदान की जा सकती है एवं उक्त स्थान पर टिकिट काउंटर खोले जाने से लगभग 90,000 जनता लाभान्वित होगी,साथ ही प्लेटफॉर्म क्रं. 1 के टिकिट काउंटर पर भी कार्य सुचारू रूप से संपादित किया जा सकेगा।जिस पर महापौर सूरी द्वारा नागरिकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उक्त सम्बन्ध में सकारात्मक कार्यवाही की जाने की माँग की है,जिससे नागरिकों को कठिनाइयों का सामना किए बिना सुलभता के साथ टिकट करा सकें।