प्रयागराज के कलाकार छठ पूजा में देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुति, तीन क्विंटल ठेकुआ का होगा वितरण
सूरज श्रीवास्तव
8450054400
शहडोल – उत्तर पूर्व भारतीयों का प्रमुख पर्व छठ पूजा नजदीक आ गया है, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। 5 नवंबर को खरना के साथ इस पवित्र पर्व का शुभारंभ होगा। यह आयोजन अयोध्या नगर के मुड़ना नदी बड़ी भीट और मोहन राम तालाब पर किया जाएगा, जहां उत्तर पूर्व भारतीय संघ की ओर से व्यवस्था की जा रही है।
संघ के पदाधिकारी प्रोम्पी कुमार सिंह ने बताया कि छठ पूजा के अवसर पर मोहन राम तालाब पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें प्रयागराज से आए कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुति देंगे। इन कलाकारों द्वारा छठ के पारंपरिक गीतों का गायन किया जाएगा, जो श्रद्धालुओं को भक्तिमय अनुभव से भर देगा।
पूजा के बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण के लिए तीन क्विंटल ठेकुआ तैयार किया जा रहा है। इसके लिए प्रसाद निर्माण कार्य पहले ही शुरू हो चुका है। इस बार आयोजन को और भव्य बनाने के लिए लगातार तैयारियां की जा रही हैं। तालाबों और नदी घाटों की सफाई का काम भी पूरा हो रहा है, ताकि श्रद्धालु स्वच्छ और सुगम माहौल में पूजा संपन्न कर सकें।