एमजीएम स्कूल में बालिकाओं को सुरक्षा प्रशिक्षण, गुड टच और बैड टच पर समझाया गया
सूरज श्रीवास्तव
8450054400
धनपुरी: एमजीएम स्कूल में बुधवार को कक्षा 6 से 12 की छात्राओं के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बुढ़ार सेंट्रल हॉस्पिटल की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अज़ारा ख़ान ने बालिकाओं को बदलते हुए सामाजिक परिवेश में स्वयं को सुरक्षित रखने के तरीके बताए।
डॉ. अज़ारा ने गुड टच और बैड टच की पहचान करने और इनसे जुड़े संवेदनशील विषयों को समझाया। उन्होंने सहजता से छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर दिया, जिससे बालिकाओं को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूकता और आत्मविश्वास प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य फादर जोश वर्गीस और उप प्राचार्या श्रीमती जॉर्जिना ग्रेस ने डॉ. अज़ारा का आभार व्यक्त किया और इस तरह के ज्ञानवर्धक सत्रों को बालिकाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
प्राचार्य और उप प्राचार्या ने डॉ. अज़ारा को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे सब बालिकाओं की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के प्रति उनके दृष्टिकोण को और सशक्त बनाते हैं।