पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा शनिवार,30 नवंबर को,बैठक में पीसीओ और एडीईओ होंगे शामिल
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा शनिवार,30 नवंबर को,बैठक में पीसीओ और एडीईओ होंगे शामिल
कटनी।। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक शनिवार 30 नवंबर को 12 बजे से आयोजित की गई है। जिला पंचायत के सीईओ ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री और समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्धारित समय एवं स्थान पर अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, 15वां वित्त, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना, मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एनआरएलएम , शिकायत/ विधि शाखा ,सीएम हेल्पलाइन और समय सीमा टीएल के प्रकरणों की समीक्षा होगी। श्री गेमावत ने आयोजित बैठक में सहायक यंत्री, पंचायत समन्वय अधिकारी पीसीओ, सहायक विकास विस्तार अधिकारी एडीईओ,उपयंत्री, एपीओ/एएओ मनरेगा, विकासखंड समन्वयक पीएमएवाय/एसबीएम, ब्लॉक मैनेजर एनआरएलएम एवं संबंधित जनपद पंचायत स्तरीय शाखा प्रभारी को भी निर्धारित एजेंडा के अनुसार वांछित जानकारी सहित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।