कोतवाली पुलिस ने की पैदल गश्त/पेट्रोलिंग , अपराधियों पर नकेल कसने का प्रयास

कोतवाली पुलिस ने की पैदल गश्त/पेट्रोलिंग , अपराधियों पर नकेल कसने का प्रयास
कटनी।। कोतवाली पुलिस ने अपराधों और अपराधियों पर कड़ी नकेल कसने तथा क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पैदल गश्त/पेट्रोलिंग की। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यह अभियान कोतवाली थान क्षेत्रों के व्यस्ततम इलाकों में चलाया गया। कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि इस पैदल गश्त का मुख्य उद्देश्य पुलिस की सक्रियता को प्रदर्शित करना और अपराधियों को कड़ा संदेश देना था। पैदल गश्त से पुलिस का दबदबा अपराधी तत्वों पर पड़ता है और इससे आम जनता को सुरक्षा का अहसास होता है। पुलिस की मौजूदगी से अपराधी तत्वों के नापाक इरादों पर काबू पाया जा सकता है और जनता को यह संदेश जाता है कि पुलिस उनके सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। इस अभियान के दौरान कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर गश्त की।