यातायात व्यवस्था को सुगम, सुरक्षित , सुव्यवस्थित करने के लिए बस स्टैंड पुलिस का अभियान
यातायात व्यवस्था को सुगम, सुरक्षित , सुव्यवस्थित करने के लिए बस स्टैंड पुलिस का अभियान
कटनी।। यातायात को सुगम, सुरक्षित एवम सार्वजनिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया। यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले वाहन , बस स्टैंड में धमाचौकड़ी करने वाले ऑटो चालकों को सख्त चेतावनी दी गई और यातायात व्यवस्था सुचारु करने के लिए सड़क पर खड़े वाहनों को हटवाया गया। सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर सामान फैलाकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि वे अपनी दुकानों का सामान सड़कों पर न फैलाएं। खुले में मांस-मछली बेचने वालों को सख्त चेतावनी दी गई और सार्वजनिक स्वास्थ्य व स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गए। शहर के मंदिरों और मस्जिदों में लाउडस्पीकरों का निरीक्षण किया गया और ध्वनि सीमा नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए। कार्यवाही मे चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा , सहायक उप निरीक्षक शशि भूषण दुबे , दीपेंद्र शर्मा , प्र आर नीरज पांडेय मनोज पटेल सुशील पांडेय आरक्षक सौरभ तिवारी , हरी ओम सिंह की उपस्थिति रही।
कटनी पुलिस जिले में कानून व्यवस्था और सार्वजनिक शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे नियमों का पालन करें और शहर को स्वच्छ, व्यवस्थित और सुरक्षित बनाने में सहयोग दें।