रेलवे यूनियन की मान्यता का चुनाव मजदूर कांग्रेस ने जीता
शहडोल।भारतीय रेल में हो रहे यूनियन की मान्यता के चुनाव में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के परिणाम गुरुवार को आ गए जिसमें साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस ने जीत हासिल की है । इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक यूनियन की मान्यता के लिए कुल 6 यूनियन मैदान में थी जिसमें मजदूर कांग्रेस को 10910 वोट हासिल हुए मजदूर कांग्रेस 368 वोट के अंतर से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन में विजय हुई । मजदूर कांग्रेस की सहायक मंत्री लक्ष्मण राव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह रेल कर्मचारियों की जीत है यूनियन की मान्यता के लिए रेल कर्मचारियों ने एक बार फिर यूनियन मे विश्वास कर जीत हासिल कराई है रेल कर्मचारियो के उम्मीद पर यूनियन खरा उतरेगी और रेल कर्मचारियों के हित में बेहतर कार्य करेगी। रेल कर्मचारी को सहायक महामंत्री ने धन्यवाद प्रेषित किया है मजदूर कांग्रेस ने बिलासपुर जोन के सभी स्थानों में विजय जुलूस भी निकाला।