जिले में नए कोल माफिया राहुल चौबारा की दस्तक, छत्तीसगढ़ भेजा जा रहा अवैध कोयला
![](https://halehulchal.in/wp-content/uploads/2024/12/coal-mining-International-Accountability-Project-1.jpg)
(सीताराम पटेल)
अनूपपुर। जिले में एक बार फिर कोल माफिया अवैध उत्खनन और कोल माइंसों से कोयला चोरी कर, संगठित आपराधिक गिरोह बनाते हुए उसका संचालन करने में लग गए हैं।
बीते कुछ वर्षों से लगातार यह देखा जा रहा है कि हर वर्ष अक्टूबर… नवंबर माह में इस तरह के कोल माफिया पनपते हैं और फिर फरवरी… मार्च तक जब उत्तर प्रदेश की कोल मंडियों में कोयले की मांग कम हो जाती है,माफिया सुस्त पड़ जाते हैं।
शहडोल और अनूपपुर जिले की सीमा से लगे क्षेत्रों में इन दोनों चचाई थाना क्षेत्र और देवहरा पुलिस चौकी क्षेत्र में माफिया ने फिर दस्तक दी है, यहां जबलपुर के राहुल चौबारा ने कुछ पुराने कोल माफियाओं को साथ लेकर कई स्थानों पर कोयले की खरीद फरोख्त और अवैध उत्खनन का कार्य शुरू कर दिया है।
बीते महीने ही चचाई पुलिस ने बकही क्षेत्र में कोयले की एक अवैध खेप पकड़ी थी लेकिन इसके बाद भी राहुल नाम के बाजार में आए इस नए कारोबारी ने जबलपुर …रीवा और भोपाल का प्रशासनिक नेटवर्क बताते हुए कोयल का अवैध कारोबार शुरू कर दिया है ।
जहां दर्जनों की संख्या में स्थानीय युवा इस संगठित आपराधिक गिरोह से जुड़कर चोरी और अवैध खनन, अवैध परिवहन जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, चचाई थाना क्षेत्र के ही देवहरा चौकी में पटना ग्राम से होकर गुजरने वाली संगमा साइडिंग की रेलवे लाइन के किनारे कोयले का अवैध संग्रहण भी बड़े पैमाने पर इन्हीं के संरक्षण में कराया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि यहां से कोयला छत्तीसगढ़ की मंडी तथा उत्तर प्रदेश के बड़े ईंट भट्टा कारोबारियो के पास बड़ी ट्रकों में भरकर भेजा जा रहा है, इस पूरे मामले में संबंधित थाना क्षेत्र की चुप्पी भी संदेहास्पद है।