जनकल्याण अभियान अंतर्गत बिरसा मुण्डा वार्ड में लगाया गया शिविर,संपर्क दलों द्वारा वार्डों में भ्रमण कर दी जा रही जानकारी
![](https://halehulchal.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-13-at-3.45.39-PM-1-1024x461.jpeg)
जनकल्याण अभियान अंतर्गत बिरसा मुण्डा वार्ड में लगाया गया शिविर,संपर्क दलों द्वारा वार्डों में भ्रमण कर दी जा रही जानकारी
कटनी।। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अन्तर्गत वार्डों में दिनांकवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है,11 दिसंबर से 26 जनवरी तक इस वृहद् अभियान में शिविर के माध्यम से सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओ से लाभान्वित किया जायेगा। 13 दिसंबर को स्थानीय पार्षद नन्हीबाई तुलाराम गौटिया की उपस्थिति में यह शिविर बिरसा मुंडा वार्ड क्र 2 में शासकीय शाला पुरैनी में आयोजित किया गया।निगमायुक्त नीलेश दुबे द्वारा आयोजित शिविरों में पहुँचकर शिविर की व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए सभी सेक्टर अधिकारी एवं संपर्क दल को अभियान अन्तर्गत शिविरों की जानकारी अधिक से अधिक जनमानस तक पहुँचाने, सभी के आवेदनों पर अविलंब कार्यवाही कर निराकरण करने एवं पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिये जाने के निर्देश दिये।आयुक्त के निर्देशन में संपर्क दल द्वारा वार्ड में भ्रमण कर एवं चलित वाहनों के माध्यम से वार्ड नागरिकों को अधिक से अधिक शिविर के बारे में जानकारी दी. शासन की योजनाओं से वंचित सभी नागरिकों को शिविर में पहुँचकर लाभ लेने हेतु जागरूक किया जा रहा है। साथ ही प्रभारी अधिकारी उपायुक्त पी.के अहिरवार एवं सहा प्रभारी राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक द्वारा शिविर स्थल में उपस्थित होकर शिविर के सुव्यवस्थित संचालन हेतु दलो को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं।