बरही पुलिस के व्दारा गुण्डा , निगरानी बदमाशों को थाने में बुलाकर की गईं पूंछतांछ कि आजीविका के क्या हैं संसाधन
बरही पुलिस के व्दारा गुण्डा , निगरानी बदमाशों को थाने में बुलाकर की गईं पूंछतांछ कि आजीविका के क्या हैं संसाधन
कटनी।। एसडीओपी विजयराघवगढ़ केपी सिंह के सुपरविजन में थाना बरही पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के गुण्डा ,निगरानी बदमाशों को थाने में बुलाकर पूंछतांछ की गईं ।
समय-समय पर अपने अपने थाना क्षेत्र के गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों को चैक किए जाने हेतु वरिष्ठ कार्यालयों से आदेश प्राप्त होते रहते हैं,इसी तारम्य में थाना प्रभारी बरही शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में अगल-अगल पुलिस ठीम गठित कर गुण्डा बदमाश , निगरानी बदमाशों को थाने तलब कर गुण्डा बदमाश , निगरानी बदमाश की हाजरी ली गयी एवं गुण्डा बदमाश , निगरानी बदमाशों को अपराध न करने की सख्त हिदायत दी गयी एवं वर्तमान में उनके गुजर बसर, वह कहां आ जा रहे हैं,किसके साथ उठना बैठना हैं, आजीविका के क्या संसाधन हैं,पूर्व में किये गये अपराधों इत्यादि की जानकारी प्राप्त की गई ।