ठंड से सतर्कता: यातायात पुलिसकर्मियों को मिला फ्लोरसेंट स्ट्रिप युक्त स्मार्ट जैकेट, रात्रि ड्यूटी में दूर से ही दिखाई देंगे चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मी

ठंड से सतर्कता: यातायात पुलिसकर्मियों को मिला फ्लोरसेंट स्ट्रिप युक्त स्मार्ट जैकेट, रात्रि ड्यूटी में दूर से ही दिखाई देंगे चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मी
कटनी।। ठंड में बचाव के साथ ही रात में ड्यूटी के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों को खास तरह का स्मार्ट जैकेट दिया जा रहा है। यातायात प्रभारी राहुल पाण्डेय द्वारा अपने अधीनस्थ स्टाफ कों आपसी सहयोग से फ्लोरसेंट स्ट्रिप युक्त स्मार्ट जैकेट पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के हाथों से वितरण किए गए. यातायात थानों पर तैनात कांस्टेबल को यह जैकेट दिया गया। खास तरह के स्मार्ट जैकेट में फ्लोरसेंट स्ट्रिप लगी हुई है, जो रात्रि ड्यूटी में भी दूर से दिखाई देगी। शहर की यातायात व्यवस्था में मुख्य मार्ग,चौक,चौराहों में प्वाइंट ड्यूटी में कार्यरत एवं सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को अविलंब प्राथमिक उपचार मुहैया कराने में यातायात पुलिस की अहम भूमिका रहती है. वर्तमान में बढ़ती ठंड को देखते हुए स्टाफ फ्लोरसेंट स्ट्रिप युक्त स्मार्ट जैकेट वितरण किए गए ताकि यातायात स्टाफ ठंड के मौसम में भी अपने कर्त्तव्य निर्वहन के साथ स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रख सकें. इस संबंध मे यातायात थाना प्रभारी ने जानकारी मे बताया कि मंगाए गए इन जैकेट की खासियत है कि कितनी भी काली रात हो, चौराहों पर तैनात इन जैकेट में पुलिस कर्मी दूर से ही दिखाई पड़ जाएंगे। इस तरह के और भी जैकेट मंगाए जा रहे हैं, जो अन्य पुलिसकर्मियों में वितरित किया जाएगा।