पुलिस एवं राजस्व विभाग ने अवैध रेत परिवहन करते ट्रेक्टर ट्राली को किया जप्त
पुलिस एवं राजस्व विभाग ने अवैध रेत परिवहन करते ट्रेक्टर ट्राली को किया जप्त
कटनी।। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन व अनुविभागीय अधिकारी के.पी.सिंह विजयराघवगढ़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली वाहन को बरही पुलिस एवं राजस्व विभाग के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए जप्त किया गया हैं. इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जाजागढ मे अवैध रूप से रेत के परिवहन कि सूचना पर बिना नम्बर के ट्रैक्टर ट्राली अवैध रुप से रेत का परिवहन करते हुए पाये जाने पर वाहन स्वामी बृजेंद्र सिंह उर्फ भईया सिंह पिता लवकुश प्रताप सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम लुरमी थाना बरही के पास रेत परिवहन के संबंध में वैध दस्तावेज व ई टी.पी. न होने पर ट्रैक्टर ट्राली सहित रेत के मौके पर जप्त किया गया हैं। अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन खनिज विभाग कटनी को भेजा जावेगा।