शराब पीकर वाहन चलाना ट्रक ड्राइवर को पड़ा महंगा न्यायालय ने लगाया 10000 का जुर्माना
![](https://halehulchal.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241217-WA0066.jpg)
शराब पीकर वाहन चलाना ट्रक ड्राइवर को पड़ा महंगा न्यायालय ने लगाया 10000 का जुर्माना
कटनी।। सड़क दुर्घटनाओं पर कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस टीम द्वारा जन जागरूकता अभियान के तहत यातायात के नियमों का पालन एवं सुरक्षित वाहन चलाने हेतु लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है वाहन चेकिंग दौरान ट्रक क्रमांक MP16H0382 का चालक शराब के नशे में ट्रक चलाते हुए पाया गया। वाहन चालक कम्मू उर्फ कमलेश के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत चालानी कार्रवाई कर माननीय न्यायालय बरही पेश किया गया था। माननीय न्यायालय द्वारा ट्रक चालक पर 10000 का जुर्माना लगाया गया संपूर्ण कार्यवाही में उपरीक्षक के के पटेल, प्रधान आरक्षक सीताराम,आरक्षक आशीष पटेल, सैनिक मोहन यादव, बृजेश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।