पांच जनपद की, आठ ग्राम पंचायतों के पंद्रह गांव में आयोजित हुए जनकल्याण शिविर जनकल्याण शिविरों में पात्र हितग्राही हो रहे लाभान्वित

0

पांच जनपद की, आठ ग्राम पंचायतों के पंद्रह गांव में आयोजित हुए जनकल्याण शिविर जनकल्याण शिविरों में पात्र हितग्राही हो रहे लाभान्वित
कटनी।। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत के निर्देश पर मंगलवार को 5 जनपद पंचायतों की 8 ग्राम पंचायतों के 15 ग्रामों में शिविर आयोजित किए गए। जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने शत प्रतिशत सैचुरेशन हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं एवं सेवाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराए जाने हेतु जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मंगलवार को जनपद पंचायत कटनी की पिपरिया, गाता खेड़ा और कटंगी कला, रीठी की गुरजी कलां, विजयराघवगढ़ की खरखरी और हथेड़ा, बहोरीबंद की खमतरा, गाड़ा और बाकल, ढीमरखेड़ा की बरहटा, कुसरी, पड़रिया, घाना, सुनार खेड़ा और बम्होरी आदि गांव में जनकल्याण शिविरों का आयोजन कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराया गया। आयोजित जनकल्याण शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।


जन कल्याण शिविर यहां आयोजित होंगे
जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने बताया कि बुधवार 18 दिसंबर को पांच जनपद पंचायतों की 8 ग्राम पंचायतों के बीस गांव में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने ग्रामीण जनों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में जन कल्याण शिविरों में उपस्थित होकर शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्रता के अनुसार आवेदन कर लाभ उठाएं। कैलेंडर के अनुसार आज बुधवार को इन ग्राम पंचायतों और गांव में जनपद पंचायत कटनी की झलवारा कटंगी खुर्द और पड़रिया,रीठी की बरजी, लाट पहाड़ी, विजयराघवगढ़ की मेहगांव एक, देवसरी, कलहरा, अमूआरी, बमहनगवा, बहोरीबंद के मझगवा,  खुर्सी, खमरिया और मर्दानगढ़, ढीमरखेड़ा के इटोली, कंजिया इमलिया, गौरा, गौरी और बसहरा में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed