बढ़ती ठंड में लोगों का सहारा बना आश्रय स्थल
बेसहारा लोगों को आश्रय स्थल पहुंचा रही नपा की टीम
(Amit Dubey+7000656045)
शहडोल। शहर में काम करने वाले श्रमिकों और बेसहारा लोगों को ठंड से राहत देने के लिए नगर पालिका का अमला मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला के निर्देशन में सार्वजनिक स्थलों पर सोये हुए लोगों को निकाय वाहन द्वारा अनवरत रूप से प्रतिदिन वार्ड नंबर 14 जय स्तम्भ चौक के सामने संचालित आश्रय स्थल में पहुंचाया जा रहा है, 17 दिसम्बर को 1 महिला एवं 2 पुरुष को आश्रय स्थल पहुंचाया गया, आश्रय स्थल में अत्यधिक ठण्ड से बचाव के लिए रूम हीटर की भी व्यवस्था निकाय द्वारा की गई है। शहडोल का बीते दिनों प्रदेश का सबसे कम तापमान आंका गया, लगभग 2.3 डिग्री की गलाने वाली ठण्ड में शहडोल के लगभग बाजार शाम होते ही खाली नजर आने लगते है, ऐसे में निराश्रितों और बाहर से आने वाले लोगों को छत की तलाश रहती है, नगर पालिका द्वारा जयस्तंभ के पास संचालित आश्रय स्थल में ठहरने की व्यवस्था की गई है, ठंड बढऩे के साथ ही आश्रय स्थल में रात गुजारने वालों की संख्या में इजाफा होने लगा है। सडक़ किनारे, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड या अन्य खुले स्थानों पर कोई रात न गुजारे इसके लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला के मार्गदर्शन में मॉनिटरिंग की जा रही है, खुले में सोने वालों को रैन बसेरा में ले जाने का कार्य किया जा रहा है। रैन बसेरा में लोगों को ठंड के चलते कोई परेशानी न हो इसके लिए बेड, कंबल, तकिया, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था है। शौचालय और स्नान घर की हर रोज सफाई कराई जा रही है। यहां ठहरने वाले असहाय लोगों के लिए भोजन का प्रबंध है, भोजन के लिए उनसे किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाता।