AMD OCM में प्रबंधन की लापरवाही से श्रमिक की मृत्यु, एक साल बाद भी कार्यवाही शून्य

0

सूरज श्रीवास्तव
8450054400

रामनगर (अनूपपुर)। रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत AMD OCM में 28 दिसंबर 2023 को श्रमिक बालकरण नापित की मृत्यु के मामले में उपक्षेत्रीय प्रबंधक बिपिन कुमार, खान प्रबंधक अनवर सुहैल अंसारी और खान अभियंता एस बाबू शंकर के खिलाफ धारा 304A और 34 के तहत FIR संख्या 0439 दर्ज की गई थी। घटना को एक वर्ष बीत जाने के बावजूद अब तक रामनगर पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है, जिसके कारण कोयला खदान के श्रमिकों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

श्रमिकों का आरोप है कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण बालकरण नापित की मौत हुई थी। बावजूद इसके, आरोपी अधिकारियों के खिलाफ न तो कोई गिरफ्तारी हुई और न ही कोई जांच में प्रगति देखने को मिली। श्रमिकों ने आरोप लगाया है कि आरोपी अधिकारी रामनगर पुलिस पर अपने रसूख और दबदबे का इस्तेमाल कर मामले को दबाने में सफल रहे हैं।

श्रमिकों की मांग – जल्द हो कार्रवाई

खदान में काम करने वाले श्रमिकों और कर्मचारियों ने जिला पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि आरोपी अधिकारियों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जाए। श्रमिकों ने कहा कि यदि दोषियों के खिलाफ जल्द कदम नहीं उठाए गए, तो यह न केवल अन्य श्रमिकों की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है, बल्कि कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े होंगे।

आक्रोशित श्रमिकों ने जताया विरोध

एक वर्ष तक न्याय न मिलने पर श्रमिकों में गहरी नाराजगी है। उनका कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता से प्रबंधन को संरक्षण मिल रहा है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से अपेक्षा जताई है कि जल्द से जल्द दोषियों पर सख्त कार्यवाही हो और न्याय सुनिश्चित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed