राहुल गांधी पर FIR कराएगी BJP, सांसद प्रताप सारंगी को धक्का देने का आरोप
![](https://halehulchal.in/wp-content/uploads/2024/12/Screenshot_2024-12-19-13-25-49-16_df5801f1fd65f1069c8ec92ba1d8d29b-846x1024.jpg)
सूरज श्रीवास्तव
8450054400
नई दिल्ली। संसद सत्र के दौरान हुए धक्का-मुक्की के मामले में बीजेपी राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज कराने की तैयारी कर रही है। आरोप है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद परिसर में बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी को धक्का दिया, जिससे वे घायल हो गए।
बीजेपी ने इस घटना को बेहद गंभीर बताते हुए इसे सांसदों की गरिमा के खिलाफ करार दिया है। पार्टी का कहना है कि राहुल गांधी के इस व्यवहार से लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन हुआ है। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने इस मामले को लेकर कड़ी निंदा की है और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया है।
बीजेपी का बयान:
बीजेपी के प्रवक्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि “संसद लोकतंत्र का मंदिर है। इस तरह की हिंसात्मक घटनाएं अस्वीकार्य हैं। राहुल गांधी के इस कृत्य के लिए FIR दर्ज कराई जाएगी और न्यायिक कार्रवाई की जाएगी।”
प्रताप सारंगी की प्रतिक्रिया:
बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि “यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे चोट लगी है और मैं इस मुद्दे पर सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं।”
कांग्रेस का पक्ष:
वहीं, कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे बीजेपी का राजनीतिक षड्यंत्र बताया। कांग्रेस प्रवक्ताओं ने कहा कि “राहुल गांधी पर लगाए जा रहे आरोप निराधार और झूठे हैं। यह जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने की कोशिश है।”
बीजेपी की ओर से FIR दर्ज कराने की घोषणा के बाद यह मामला गरमा गया है। संसद से लेकर राजनीतिक गलियारों तक इस मुद्दे पर घमासान मचा हुआ है। आने वाले दिनों में यह विवाद और तूल पकड़ सकता है।