36 लाख की लागत से निर्माणाधीन सड़क एवं नाली का महापौर ने किया औचक निरीक्षण
36 लाख की लागत से निर्माणाधीन सड़क एवं नाली का महापौर ने किया औचक निरीक्षण
कटनी।। विकास कार्य के सपने को पूरा करते हुए महापौर प्रीति संजीव सूरी ने वार्ड पार्षद के साथ आचार्य कृपलानी वार्ड सब्जी मंडी मार्ग को सुलभ बनाया है। वार्ड में लगभग 50 सालों में पहली बार बन रही सी.सी सड़क एवं नाली का निर्माण कार्य जारी है जो कि 36 लाख की लागत से पूरा होगा। महापौर ने स्थानीय पार्षद एवं एमआईसी सदस्यों के साथ उक्त निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण कर संबंधित ठेकेदार को कार्य को समय एवं गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए पूरा करने के साथ ही संबंधित अधिकारियों को भी समय समय पर मटेरियल और कार्य की जाँच करने के निर्देश दिए।