संसद सत्र के दौरान केन्द्रीय ग्रह मंत्री द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर जी का अपमान करने के विरोध मे भीम आर्मी भारत एकता मिशन,ओबीसी महासभा एवं एससी/एसटी/ओबीसी ने किया प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन

0

संसद सत्र के दौरान केन्द्रीय ग्रह मंत्री द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर जी का अपमान करने के विरोध मे भीम आर्मी भारत एकता मिशन,ओबीसी महासभा एवं एससी/एसटी/ओबीसी ने किया प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन

कटनी।। भीम आर्मी भारत एकता मिशन,ओबीसी महासभा एवं एससी/एसटी/ओबीसी के जिले के सभी संगठनों ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में भीमराव अंबेडकर के खिलाफ दिए गए बयानों की निंदा की है। भीम आर्मी भारत एकता मिशन,ओबीसी महासभा सहित सभी समिति ने इस बयान को बाबा साहेब के सम्मान और संविधान के प्रति अपमानजनक करार दिया है। समिति ने विरोध स्वरूप कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए महासंघ ने गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की. महामहिम राष्ट्रपति महोदया आयुष्मति द्रोपदी मुर्मू जी भारत सरकार, प्रधानमंत्री एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भारत सरकार को कलेक्टर , जिला कटनी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया हैं। ज्ञापन मे उल्लेख हैं कि संसद सत्र के दौरान 18.12.2024 को केन्द्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान यह बोलकर किया गया है कि “इस समय फैशन बन गया है अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर”। बाबा साहेब अंबेडकर कोई फैशन की वस्तु नहीं बल्कि बाबा साहेब अंबेडकर वो मसीहा है जिन्हें भारत समेत विश्व के कई देशों में “ज्ञान का प्रतीक” के रूप में पूजा जाता है। बाबा साहेब अंबेडकर एक बेहतर अर्थशास्त्री, बकील, शोधकर्ता व समाजसुधारक रहे है। बाबा साहेब अंबेडकर संपूर्ण विश्व में अपनी शिक्षा व काबलियत के दम पर भारत देश का नाम गौरवान्वित किया है। बाबा साहेब की दूरगामी सोच ने भारत के शोषितों, वंचितों को सम्मान से जीने का हक दिलाया है. डॉ भीम राव आंबेडकर जी का अपमान आपत्तिजनक टिप्पणी कर किया गया जिससे दलित शोषित वंचित पिछड़े आदिवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंची है एवं रोष व्याप्त है। भीम आर्मी भारत एकता मिशन,ओबीसी महासभा एवं एससी/एसटी/ओबीसी संगठनों ने कलेक्ट्रेट मार्ग पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। मौके पर ओबीसी के जिलाध्यक्ष वी के पटेल,भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिलाध्यक्ष सहित सभी संगठनों के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।

लोकसभा में गृहमंत्री के बयान पर हंगामा
चार दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा में अपनी बात रख रहे थे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के लोग इतनी बार अंबेडकर का नाम लेते हैं उनती बार भगवान का नाम लेते तो सात जन्मों तक सर्वग मिल जाता. गौरतलब है कि गृहमंत्री के इस बायन के बाद विपक्ष उनपर हमलावर हो गया और अंबेडकर के अपमान की बात कह कर उनका इस्तीफा मांगने लगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed