आज की खबरों में
सूरज श्रीवास्तव
8450054400
भोपाल
बीजेपी संगठन चुनाव
संगठन चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक आज।
आज और कल निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ मंथन।
5 जनवरी तक जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान।
जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए फीडबैक लिया जा चुका है।
बैठक बीजेपी मुख्यालय में होगी, जिसमें प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह भी शामिल होंगे।
मप्र में कड़ाके की ठंड
पूरे प्रदेश में कोहरे का कहर जारी।
रायसेन में दिन में रात जैसी ठंड।
भोपाल-इंदौर समेत कई जिलों में घना कोहरा।
जनवरी में 20 से 22 दिन शीतलहर के आसार।
शहडोल में सबसे ठंडा तापमान 6.1°C रिकॉर्ड।
भोपाल गैस त्रासदी का जहरीला कचरा
40 साल बाद जहरीले कचरे की शिफ्टिंग पूरी।
337 मीट्रिक टन कचरा भोपाल से पीथमपुर पहुंचा।
कचरे को कड़ी सुरक्षा और 250 किमी लंबे ग्रीन कॉरिडोर के जरिए पहुंचाया गया।
स्मार्ट मीटर और बिजली बिल भुगतान
जनवरी के अंत तक MP Online से बिजली बिल जमा करने की सुविधा।
बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं के लिए नई सौगात दी।
16 जिलों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू।
मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दो संभागों की समीक्षा करेंगे।
इंदौर संभाग की बैठक दोपहर 12 बजे।
नर्मदापुरम संभाग की बैठक दोपहर 1 बजे।
सांसद, विधायक, कलेक्टर, और अन्य अधिकारी वर्चुअली जुड़ेंगे।
—
ग्वालियर
पूर्व परिवहन आरक्षक की नियुक्ति
पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा का नियुक्ति पत्र जारी।
परिवहन आयुक्त शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने 29 अक्टूबर 2016 को आदेश दिया था।
दो साल की अवधि के लिए अस्थाई नियुक्ति हुई थी।
—
प्रदेश में कोहरे और ठंड का अलर्ट
सम्पूर्ण प्रदेश में कोहरे और ठंड से सतर्क रहने की सलाह।