नगरपालिका परिषद् धनपुरी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ
सूरज श्रीवास्तव
8450054400
धनपुरी (जिला-शहडोल)।
नगरपालिका परिषद् धनपुरी में अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ 7 जनवरी 2025 को सुभाष स्टेडियम में किया जाएगा। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 7 जनवरी से 18 जनवरी 2025 तक चलेगा। उद्घाटन समारोह दोपहर 1:30 बजे आयोजित होगा।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी. श्रीकृष्णा जी, महाप्रबंधक, एस.ई.सी.एल. सोहागपुर एरिया होंगे। प्रमुख अतिथियों में जे. एकाम्ब्रम जी (जीएम ओ.), अनिरुद्ध सिंह जी (सब एरिया मैनेजर, रामपुर), और अन्य सम्मानित अधिकारी शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद धनपुरी की अध्यक्ष माननीया श्रीमती रविंदर कौर छाबड़ा जी करेंगी।
विशिष्ट अतिथियों में हनुमान प्रसाद खंडेलवाल (उपाध्यक्ष), संजय चांदवानी (अध्यक्ष, दी. द. अ. समिति), और नगर के कई सम्माननीय सभापति एवं पार्षदगण शामिल होंगे।
आयोजन समिति ने फुटबॉल प्रेमियों और नगरवासियों से इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता में भाग लेकर इसे सफल बनाने की अपील की है। प्रतियोगिता में देशभर से कई प्रतिष्ठित टीमें हिस्सा लेंगी।