दो अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय जांच, दो को नोटिस जारी करने एवं एक अधिकारी के प्रभार में परिवर्तन करने के निर्देश

दो अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय जांच, दो को नोटिस जारी करने एवं एक अधिकारी के प्रभार में परिवर्तन करने के निर्देश
कटनी।। सी.एम हेल्पलाइन की विभागवार ग्रेडिंग की समीक्षा के दौरान उद्यानिकी विभाग और जिला शिक्षा कार्यालय की खराब ग्रेडिंग पर गहन नाराजगी व्यक्त कर शिकायतों का समय पर निराकरण नहीं किये जाने पर उद्यानिकी विभाग के संत कुमार त्रिपाठी और जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह की विभागीय जांच संस्थित करने के निर्देश दिए। वहीं टी.वी उन्मूलन कार्यक्रम में खराब प्रदर्शन पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.के.अठ्या सहित सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही टी.वी अधिकारी डॉ शैलेन्द्र दीवान के लचरपूर्ण कार्यप्रणाली पर इनका प्रभार किसी अन्य डॉक्टर को प्रदान करने के निर्देश दिए।