जिले के जनजातीय वर्ग के ग्रामों में 18 विभागों एवं मंत्रालयों की 25 योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध करानें के निर्देश

जिले के जनजातीय वर्ग के ग्रामों में 18 विभागों एवं मंत्रालयों की 25 योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध करानें के निर्देश
कटनी।। जिला एवं जनपद स्तरीय जनसुनवाई के दौरान प्राप्त आवेदनों पर विभागीय अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की जाकर प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए। जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित हो रहे शिविरों में प्राप्त आवेदनों पर शीघ्रता से कार्यवाही करने के अलावा पीएम जन मन अभियान के आधार पर धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत जिले के जनजातीय वर्ग के ग्रामों में 18 विभागों एवं मंत्रालयों की 25 योजनाओं एवं गतिविधियों तथा अधोसंरचनात्मक सुविधाएं मुहैया करानें हेतु की गई सेचुरेशन की कार्यवाही की जानकारी उपलब्ध करानें के निर्देश संबंधित विभाग प्रमुखों एवं नोडल अधिकारियों को दिए। बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, निधि सिंह गोहल, ज्योति लिल्हारे, डिप्टी कलेक्टर विवेक गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी, विजयराघवगढ़, बहोरीबंद, ढीमरखेड़ा, उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार, लोक सेवा के जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी रही।