7 करोड़ 12 लाख से अधिक की राशि की लागत से जनपद की उन्नीस ग्राम पंचायतों में सर्व सुविधायुक्त और गुणवत्तापूर्ण भवनों का होगा निर्माण

0

7 करोड़ 12 लाख से अधिक की राशि की लागत से जनपद की उन्नीस ग्राम पंचायतों में सर्व सुविधायुक्त और गुणवत्तापूर्ण भवनों का होगा निर्माण
कटनी।। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की समस्त जनपद पंचायतों की 19 पंचायतों में अतिरिक्त स्टांप शुल्क अनुदान मद से  37.49 लाख रूपयों की लागत से नवीन अत्याधुनिक ,सर्व सुविधा युक्त, नवीनतम डिजाइन के ग्राम पंचायत भवनों का निर्माण कराया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में नवीन ग्राम पंचायत भवनों के निर्माण से विकास के द्वार खुलेंगे। आम नागरिकों की सुविधाओं में वृद्धि होगी। सभी पंचायत भवनों के निर्माण पर 7 करोड़ 12 लाख से अधिक राशि व्यय की जाएगी। जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत के निर्देश पर जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा सहित कटनी, बड़वारा , बहोरीबंद, रीठी, विजयराघवगढ़  में नियत समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराए जाने हेतु प्रशिक्षण आयोजित किए गए। जिसमें निर्माण कार्य से जुड़े कार्य एजेंसी और स्टेक होल्डर्स जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री, उपयंत्री, क्रियान्वयन एजेंसी संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, मेसन आदि को तकनीकी अधिकारियों द्वारा विस्तार से जानकारी प्रदान कर प्रशिक्षित किया गया।
जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने बताया कि जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की तीन ग्राम पंचायत देवरी पाठक, महगवां देगवा और दादर सिंहुड़ी, जनपद पंचायत कटनी की एक ग्राम पंचायत देवरा खुर्द, जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ की दो ग्राम पंचायत सुरमा और अमेहटा, जनपद पंचायत बहोरीबंद की दो ग्राम पंचायत डीहुटा और अमोच, जनपद पंचायत बड़वारा की पांच ग्राम पंचायत बम्होरी, हदरहटा, जगुवा बिजोरी और झरेला तथा जनपद पंचायत रीठी की छह ग्राम पंचायत इमलाज, खमरिया नंबर दो, नेगवां, सिमरा कलां, खरखरी और पिपरिया परोहा में नवीन स्वीकृत पंचायत भवनों का निर्माण कराया जाएगा। क्रियान्वयन एजेंसी को तकनीकी मानकों का पालन करते हुए निर्धारित शर्तों के अधीन तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराया जाना होगा। प्रशिक्षण में जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के सीईओ युजवेंद्र कोरी, बड़वारा के के के पांडेय, बहोरीबंद के अभिषेक कुमार झा, रीठी के चंदूलाल पनिका, सहायक यंत्री अजय केसरवानी, उपयंत्री ओ.पी. गुप्ता और मनीष हल्दकार और संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और ग्राम रोजगार सहायक एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed