बहोरीबंद के स्लीमनाबाद कस्बा सहित मुख्य बाजार मे जन सहयोग से लगाए गए 11 CCTV कैमरे
बहोरीबंद के स्लीमनाबाद कस्बा सहित मुख्य बाजार मे जन सहयोग से लगाए गए 11 CCTV कैमरे
कटनी।। बहोरीबंद के स्लीमनाबाद कस्बा सहित मुख्य बाजार में जन सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इससे अपराध रोकने और अपराधियों को चिह्नित करने में पुलिस को मदद मिलेगी। बीते दिनों पुलिस अधिकारियों ने इलाकों मे घूम कर ऐसे क्षेत्र चिह्नित किए जहां सीसीटीवी कैमरे लगाने की जरूरत थी। व्यापारियों एवं वरिष्ठ नागरिकों के सहयोग से अब अधिकांश इलाकों सीसीटीवी कैमरों को कवर किया जा रहा है। करीब 11 कैमरे अलग-अलग जगहों पर लगे हुए हैं इनमें अधिकांश कैमरे प्रमुख चौराहों पर लगे हैं। अपराधों की रोकथाम के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन और मार्गदर्शन मे एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोरीबंद सुरेन्द्र शर्मा द्वारा कस्बा बहोरीबंद के गणमान्य व्यक्तियों तथा व्यापारी बंधुओं के सहयोग से कस्बा बहोरीबंद के स्लीमनाबाद तिराहा पर 03, सैनी मार्केट तथा कमानिया गेट पर 02-02, ब्लाक रोड पर 01 तथा शारदा माता मंदिर तिराहा पर 03 कुल 11 सीसीटीवी कैमरा लगवाये गये। जिनसे कस्बे की निगरानी में सहायता मिलेगी। उक्त कैमरों मे से 02 पीटीजेड कैमरे है, सभी कैमरे रंगीन और नाईट विजन है। उक्त सहयोग के लिये बहोरीबंद के ग्राम वासियों, व्यापारी बंधुओं तथा गणमान्य व्यक्तियों की पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रशंसा की गईं।