भारत सरकार द्वारा संचालित पोर्टलो – NCRP , CEIR, SAMANVAY के समुचित इस्तेमाल हेतु दिया गया प्रशिक्षण

भारत सरकार द्वारा संचालित पोर्टलो – NCRP , CEIR, SAMANVAY के समुचित इस्तेमाल हेतु दिया गया प्रशिक्षण
कटनी।। भारत सरकार द्वारा संचालित पोर्टलो NCRP , CEIR, SAMANVAY के समुचित इस्तेमाल हेतु जिले के समस्त थानो को सायबर सेल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में निरीक्षक सुदेश समन प्रभारी पुलिस कट्रोल रूम तथा उनि. रूपेन्द्र राजपूत प्रभारी सायबर सेल व सायबर सेल टीम द्वारा जिले के समस्त थानो को भारत सरकार द्वारा संचालित पोर्टलो – NCRP , CEIR, समन्वय के समुचित इस्तेमाल हेतु प्रशिक्षित किया गया । जिले में गुम हुये मोबाईलो तथा बैंक फ्राण्ड संबंधी शिकायतो में त्वरित कार्यवाही करने व अपराधो और अपराधियों से संबंधी जानकारी के लिए जिले के थानो को अब इन पोर्टलो के माध्यमो तत्काल मदद मिलेगी ।