माननीय प्रधानमंत्री जी से अपील,मिलावटखोरी बंद करने की लें गारंटी- नारायण त्रिपाठी

0
भोपाल।पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी पूरे देश मे आपकी गारंटी चल रही है इसके लिए आपका धन्यवाद। मेरा आपसे करबद्ध निवेदन है कि आज पूरा देश मिलावटखोरी की चपेट में है देश की जनता दैनिक उपभोग में की जाने वाली आवश्यक बस्तुये यहां तक कि खाने पीने की वस्तुओं में तो मिलावट खोरी चरम पर है साथ ही जीवन रक्षक दवाएं भी मिलावट खोरी की गिरफ्त में आ चुकी है जो बेहद चिंता का विषय है। दूध में मिलावट,पनीर में मिलावट,खोवा में मिलावट,चावल में मिलावट,दाल में मिलावट,तेल में मिलावट,काजू मिलावट खोरी से बनता है। अभी कुछ दिन पूर्व आटा में मिलावट खोरी की फैक्ट्री पकड़ी गई जिसमें मिट्टी मिलाई जा रही थी। जीवन रक्षक दवाओं में मिलावट ऐसे में आम आदमी कैसे जिये उसके जीवन का क्या होगा। माननीय प्रधानमंत्री जी ये मिलावट खोरी बिना अधिकारियों और नेताओं के संरक्षण के बिना संभव नही जब हमारे तमाम पौष्टिक आहार ही मिलावटखोरी की चपेट में आ जायेगा तो हमारे देश का भविष्य क्या होगा बच्चे हमारे देश के भविष्य है और जब उन्हें पैदा होते ही मिलावटी सामानों की चपेट में आ जाएंगे तो उनका भविष्य क्या होगा। आज हमारे देश वासी नित नई बीमारियों की चपेट में आ रहे है नित नई बीमारियों का शिकार हो रहे है कारण है मिलावट खोरी। इसलिए मेरी आपसे विनम्र अपील है कि देश के भविष्य को संरक्षित सुरक्षित करने के लिए देश मे ऐसा सख्त कानून बनाये की मिलावटखोरों के अंदर डर पैदा हो मिलावटखोरों को कम से कम आजीवन कारावास की सजा हो जिससे उनके अंदर डर पैदा हो सके और देश की जनता को बचाया जा सके इससे कम कोई सजा न हो। इसलिए मेरी आपसे अपील है कि देश की संसद में मिलावट खोरी के विरुद्ध अविलंब सख्त कानून लाने का उपकार देश वासियो के साथ अवश्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed