शहडोल। जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में पुरी दर्शन करने गए चंद्रपाल सिंह के मकान में हुआ सिलेंडर ब्लास्ट, कोई हताहत नहीं, ग्रहस्ती का सारा सामान जलकर हुआ खाक, जोरदार हुए ब्लास्ट से मकान खंडहर में हुआ तब्दील, देर रात की घटना, सिलेंडर ब्लास्ट होने से कालोनी अफरा तफरी का माहौल, घर के लोग पूरी दर्शन करने गए थे इस दौरान हुआ सिलेंडर ब्लास्ट, कारण अज्ञात, चोरों द्वारा चोरी के दौरान किया सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका, अमलाई थाना क्षेत्र के OPM अमलाई कालोनी की घटना।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found