पत्रकार के खिलाफ महिला के द्वारा की गईं शिकायत के विरोध मे पत्रकार संगठनों ने एसपी के नाम अतरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, की कार्रवाई की मांग

0

पत्रकार के खिलाफ महिला के द्वारा की गईं शिकायत के विरोध मे पत्रकार संगठनों ने एसपी के नाम अतरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, की कार्रवाई की मांग


कटनी।। गत 28 जनवरी को खुद को महिला स्व सहायता समूह की सहायक बताने वाली संतोषी बाई परौहा निवासी पुरैनी थाना कुठला जो की कन्हवारा राशन दुकान को संचालित करती है। उक्त महिला ने एक शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक कार्यालय में देकर एक पत्रकार पर आरोप लगाए की विगत महीनों से राशन वितरण में पत्रकार के द्वारा अवैध रूप से लगातार पैसो की मांग की जा रही है। महिला द्वारा की गई शिकायत के विरोध मे राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद एवं प्रेस काउंसिल आफ इंडिया के पदाधिकारियो एवं सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन अतरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा। जिसमें उन्होंने महिला द्वारा की गई शिकायत को निराधार और बेबुनियाद बताया हैं. ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि शिकायत को करने के पीछे खनन माफिया का षड्यंत्र शामिल है। पत्रकार संगठनों के द्वारा ज्ञापन सौंप कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।संगठन के पदाधिकारियों ने कहा की पत्रकारों के ऊपर इस तरह के झूठे आरोप लगाकर या फिर उनके ऊपर जानलेवा हमला कराकर खबरों को दबाने का प्रयास किया जाना कोई नई बात नहीं है। पुरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाना चाहिये । इस दौरान राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष राजा सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, प्रेस काउंसिल ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष हीरालाल विश्वकर्मा, राजेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed