अपराधियों पर लगे अंकुश बने पुलिस का भय ताकि दोबारा ना उठे अपराध के लिए सर :- संजय सत्येंद्र पाठक माधव नगर के युवा व्यापारी से मारपीट के विरोध में सामने आए विधायक संजय पाठक कहा घटना दुर्भाग्यपूर्ण, पुलिस अधीक्षक से की बात किया आश्वासत, अपराधियों के खिलाफ चलाएंगे विशेष मुहिम… देखे क्या कहा विधायक संजय पाठक ने……
अपराधियों पर लगे अंकुश बने पुलिस का भय ताकि दोबारा ना उठे अपराध के लिए सर :- संजय सत्येंद्र पाठक
माधव नगर के युवा व्यापारी से मारपीट के विरोध में सामने आए विधायक संजय पाठक कहा घटना दुर्भाग्यपूर्ण, पुलिस अधीक्षक से की बात किया आश्वासत, अपराधियों के खिलाफ चलाएंगे विशेष मुहिम… देखे क्या कहा विधायक संजय पाठक ने……
कटनी।। माधव नगर के युवा व्यवसाई के साथ हुई मारपीट के खिलाफ लामबंद हुए व्यापारी, और माधव नगर बंद के समर्थन मे अब विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक
भी उतर गए हैं. संबंधित विषय में जानकारी देते हुए क्षेत्र के व्यापारियों ने श्री पाठक को बताया की माधव नगर के रह वासियों का जीवन इस समय दुश्वार हो चुका है।प्राप्त जानकारी के अनुसार माधव नगर युवा व्यवसाई रिक्की उर्फ राकेश मोटवानी के साथ बीती गत रात्रि हथियार की नोक पर अगवा करने के बाद कटनी रेलवे स्टेशन के समीप लूटपाट करने के बाद बेरहमी से मारपीट की गई। युवा व्यवसाई के ऊपर चाकू से भी जानलेवा हमला किया गया है। उन्होंने कहा की विधायक संदीप जायसवाल जी का वीडियो सामने आया जिसे मैंने देखा और सुना मै उनकी बात से सहमत हूँ. अपराधियों पर तत्काल अंकुश लगाना चाहिए उनके अंदर पुलिस का इतना भय होना चाहिए कि दोबारा सर ना उठा सके, जिन्होंने अपराध किया है उन्हें तत्काल प्रभाव से सजा मिलती हैं तभी न्याय प्रदर्शित होते दिखता है. विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने कहा कि नगर हमारा नगर नहीं कटनी कोई शहर नहीं परिवार है कटनी परिवार के किसी भी सदस्य को भयक्रांत होने की आवश्यकता नहीं है. जिन्होंने अपराध किया है चाहे वह कितने भी बड़े संरक्षण प्राप्त व्यक्ति के अधीनस्थ क्यों ना हो उन्हें कठोर से कठोर सजा दिलाई जाएगी।