महाकुंभ मे आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए की गईं भोजन की खास व्यवस्था, महापौर के नेतृत्व में में रेलवे स्टेशन कटनी जंक्शन के बाहर किया श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन प्रसाद का वितरण

महाकुंभ मे आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए की गईं भोजन की खास व्यवस्था, महापौर के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन कटनी जंक्शन के बाहर किया श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन प्रसाद का वितरण
कटनी।। आस्था का सबसे बड़ा समागम महाकुंभ प्रयागराज में चल रहा हैं। इसमें करोड़ों श्रद्धालु पूरे देश और दुनिया के कोने-कोने से पहुंच रहें हैं। वही इस महाकुंभ के आयोजन में पुण्य कमाने के लिए हर श्रद्धालु को भरपेट भोजन मिले इसके लिए
प्रदेश अध्यक्ष भाजपा एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा के आह्वान एवम जिला अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन के निर्देश पर नगर निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी के नेतृत्व मे माघ पूर्णिमा के अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ आने-जाने वाले श्रद्धालुओं हेतु भोजन प्रसाद का वितरण किया जा रहा है,इसी श्रृंखला में बुधवार 12 फरवरी को रात्रि 8:00 बजे मुख्य रेलवे स्टेशन कटनी जंक्शन के बाहर श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर के समीप भाजपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिये गए इस कार्य अनुरूप आने वाले समस्त श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन प्रसाद का वितरण किया गया। इस पुनीत कार्य मे नगर निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी,समस्त भाजपा परिवार,नगर निगम एमआईसी सदस्य सहित कई वार्डो के पार्षद एवं सभी समाजसेवियों ने सहभागी बन पुण्य लाभ अर्जित किया।