आयुध निर्माणी में धूमधाम से मनाई गई संत गुरु रविदास जी की 648वीं जयंती

0

आयुध निर्माणी में धूमधाम से मनाई गई संत गुरु रविदास जी की 648वीं जयंती
कटनी।। अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण परिषद आयुध निर्माणी कटनी के तत्वावधान में संत गुरु रविदास जी की 648 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। आयोजन के मुख्य अतिथि कनिष्ठ कार्यप्रबंधक संजय वानखेड़े रहे।
सर्वप्रथम अतिथियों के स्वागत के पश्चात कार्यक्रम के आगत अतिथियों द्वारा गुरु रविदास जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित,श्रद्धा सुमन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन संजय रजक ने एवं
अध्यक्षता पंकज चौधरी तथा विजय सिंह ने की।
कार्यक्रम में संत गुरु रविदास जी की जीवनी और उद्देश्यों को मुख्य अतिथि श्री वानखेड़े के द्वारा बहुत ही गहराई से रखा। श्री वानखेड़े ने संत रविदास जी के द्वारा कही गई बातों को आत्मसात करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया। निर्माणी कर्मचारियों के बालक बालिकाओं के द्वारा लोकसंगीत तथा जनजातीय संस्कृति से ओतप्रोत एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गईं। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन दीपक सोनकुसरे ने किया। आयोजन में एससी एसटी काउंसिल के पदाधिकारियों,सदस्य गणों के साथ सभी यूनियनों के पदाधिकारियों तथा सैकड़ों गणमान्य लोगों में विवेक गौंड,जय कुमार,राजकुमार राव, दशरथ गौंतिया,ज्ञान चंद,करमु कुमार,दुर्गेश चौधरी, संतोष दिग्गी,जितेन्द्र सिंह, वीरम मरांडी,आनंद सावले, विकास,मनोज निगम,राजेश दुबे नीलकंठ,चंद्रभान सिंह, शिवनारायण सिंह,हीरा सर्बिया,अशोक भाकरे,नीरज मीणा,पुष्पेन्द्र अहिरवार,मोनू कुमार,प्रेम,अशोक रजक, जितेंद सिंह,शिबानाथ,मनोज चौधरी,अरविंद मौर्य,नीरज जाटव,श्याम मरांडी,अजय नामदेव,तापस पाल,नीरज नामा,सुरेश मास्कोले,सुरेश सिंघाड़े,रान सिंह,हरी सिंह, दीप सिंह,राधे श्याम धुर्वे, प्रेमसागर सुमन,जैनेन्द्र भगत, रवि मरावी,शिनोद चौधरी, सत्यभानु,अशोक रैदास, देवरत नायक,देवी सिंह,राजू चौधरी,सतीश कैथल,संतोष दहिया,अमर वंशकार, पुरुषोत्तम हसदा,उदय नारायण,अमर बुंदेला,संदीप हज़ारिया,शिव कुमार बर्मन संजय बिंझवार,फिरोज मोहम्मद,मनोज सिन्हा आदि की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed