अखिल भारतीय सफाई मजदूर काग्रेस ट्रेड यूनियन के वैनर तले 5 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर निगम आयुक्त को सौंपा गया ज्ञापन

अखिल भारतीय सफाई मजदूर काग्रेस ट्रेड यूनियन
के वैनर तले 5 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर निगम आयुक्त को सौंपा गया ज्ञापन
कटनी।। अखिल भारतीय सफाई मजदूर काग्रेस ट्रेड यूनियन के सदस्यों के नेतृत्व में कुछ सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम कार्यालय के बाहर नारेवाजी करतें हुए एक ज्ञापन पत्र नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे को सौंपा, जिसमे उल्लेख किया गया कि संघ के द्वारा आपसे आग्रह किया जाता हैं कि नगर पालिक निगम में 15-20 वर्षों से लगातार फिक्स एवं दैनिक सेवा दे रहे सफाई कर्मचारी अपने हक एवं अधिकार के लिए निवेदन करते हैं, वे अपनी जान जोखिम में डालकर रात-दिन मेहनत कर शहर को स्वच्छ बनाने में लगे रहते हैं। साथ ही कोरोना जैसी महामारी में भी कर्तव्य के प्रति तत्परता दिखाया है. किन्तु उन्हीं की जायज मांगों को नजर अंदाज कर उनके हक एवं अधिकारों पर कुठाराघात किया जा रहा है। अखिल भारतीय सफाई मजदूर काग्रेस ट्रेड यूनियन की 05 सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से विनियमित सफाई मित्रों को अविलंब नियमित किया जावे। शासन के आदेशानुसार 2007 से 2016 तक के समस्त फिक्स एवं दैनिक वेतनभोगी सफाई मित्रों को वरिष्ठता के आधार पर अविलंब विनियमित किया जावे। 33 दैनिक वेतनभोगी सफाई मित्रों को फिक्स वेतन का लाभ अविलंब दिया जावे। फिक्स एवं दैनिक सफाई मित्रों की वरिष्ठता सूची का प्रकाशन अविलंब किया जावे। वरिष्ठता सूची के अनुसार और कार्य को दृष्टिगत रखते हुए विशेष भत्ता कुशल श्रमिक का लाभ अविलंब प्रदाय किया जावे इन सभी मांगों को लेकर ज्ञापन नगर निगम आयुक्त को सौंप अविलंब निराकरण किए जाने की मांग की गईं हैं। ज्ञापन देने में ओमप्रकाश सक्तेल,जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय सफाई मजदूर दोस देड यूनियन (7262) जिला शाखा कटनी (म.प्र.) सहित, कार्यवाहक अध्यक्ष उमेश चंद्र सोनखरे,
उपाध्यक्ष शारदा प्रसाद कुण्डे,अरविंद महावत, दुर्गेश मोंगरे,लता छिपैल,मंत्री-उमेश हथेल,योगेश छिपेल, मधु हथगेन,रंजीता लंगोटे, संगठन मंत्री- घनश्याम मॉगरे,विनय कुण्डे,महेन्द्र नाहर,नवीन महतेल,प्रचार मंत्री-दीप सरवारी,राजा परेसिया,बबला मलिक, कोषाध्यक्ष:-लालचंद चुहटेल,सुनील जुगल कार्यकारिणी सदस्य:-विष्णु खम्परिया दिवाकर हजारिया, अमर मलिक,राहुल ठाकुर,विनोद चुटहेल, राजेश सरदारी, अजय विरहा,प्रकाश समुन्द्र मदन सोनखरे, अभिषेक नाथ,विशाल मोंगरें राजाराम चौहान, उमेश महातवान,विकास नन्हेट विपिन मुहटेल सहित सफाई मित्रों की उपस्थिति रही।