रिश्तखोर पर (EOW) आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की 13 सदस्यीय टीम ने कसा शिकंजा, 10 हजार की रिश्वत लेते बीआरसी गिरफ्तार

0

रिश्तखोर पर (EOW) आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की
13 सदस्यीय टीम ने कसा शिकंजा, 10 हजार की रिश्वत लेते बीआरसी गिरफ्तार


कटनी।। जिले में (EOW)आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते बड़वारा विकासखंड के बीआरसी मनोज गुप्ता को रंगे हाथों पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रिश्वतखोर बीआरसी मनोज गुप्ता द्वारा आवेदक राघवेंद्र सिंह से प्राथमिक स्कूल की मान्यता के संबंध में रिश्वत की मांग की जा रही थी। बताया जाता है कि राघवेंद्र सिंह ने बीआरसी कार्यालय में कक्षा 5वीं तक के स्कूल की मान्यता के लिए आवेदन किया था। जिसके सत्यापन और मान्यता दिलाने के एवज में रुपयों की मांग की गईं थी। राघवेंद्र के विनती करने पर बात 10 हजार में तय हुई। इसी कड़ी में राघवेंद्र सिंह द्वारा EOW में पहुंचकर शिक्षा विभाग के बीआरसी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई और आज 13 सदस्यीय टीम के साथ ईओडब्लू अधिकारी ने आरोपी मनोज गुप्ता को दस हजार लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, इकाई जबलपुर को आवेदक राघवेन्द्र सिंह पिता स्व. कुशल सिंह, निवासी रोहनिया, थाना बड़वारा, जिला कटनी द्वारा 17 फरवरी 2025 को आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि हम लोग बड़वारा में ‘योग्य निर्माण इंग्लिश मीडियम स्कूल’ संचालित करना चाहते हैं। स्कूल की नवीन मान्यता के लिए ऑन लाइन आवेदन किया गया था। संपूर्ण फाइल मनोज गुप्ता, विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक, जनपद शिक्षा केन्द्र, बड़वारा (बीआरसी) के पास 14 फरवरी 2025 को जमा की गई। जिस पर मनोज गुप्ता द्वारा कहा गया कि पैसे खर्च करने पड़ेंगे तब तुम्हारा काम होगा। मनोज गुप्ता द्वारा नवीन स्कूल के पंजीयन के लिए रिश्वत की माँग की जा रही है। शिकायत पर वैधानिक कार्यवाही की गई तथा आज 20 फरवरी 2025 को आवेदक राघवेन्द्र सिंह से 10,000 रूपये (दस हजार रूपये) रिश्वत लेते हुए आरोपी मनोज गुप्ता, विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक, बड़वारा (बीआरसी), जिला कटनी को ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा रंगे हांथों पकड़ा गया। जिस पर आरोपी मनोज गुप्ता के विरूद्ध लोक सेवक के रूप में रिश्वत लेने पर अपराध क्रमांक-23/25 धारा 7 (ए) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधित अधिनियम, 2018 का पंजीबद्ध किया गया। ट्रैप कार्यवाही आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, इकाई जबलपुर के ए.व्ही. सिंह, उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मुकेश खम्परिया, उपुअ., स्वर्णजीत सिंह धामी, उपुअ., प्रेरणा पाण्डेय, निरीक्षक, मोमेन्द्र मर्सकोले, निरीक्षक एवं अन्य सदस्यों के द्वारा स्वतंत्र साक्षियों के समक्ष की गई ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed