हटाए सड़क पर लगे अनावश्यक स्पीड ब्रेकर रंबल और लगाए संकेतक ताकि भविष्य में हादसों को रोका जा सके अधिकारियों नें NHI राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को ब्लैक स्पॉट पर आवश्यक सुधार करने के निर्देश

0

हटाए सड़क पर लगे अनावश्यक स्पीड ब्रेकर रंबल
और लगाए संकेतक ताकि भविष्य में हादसों को रोका जा सके
अधिकारियों नें NHI राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को ब्लैक स्पॉट पर आवश्यक सुधार करने के निर्देश


कटनी।। कटनी-जबलपुर बायपास पर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम द्वारा के समीप लगातार हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हादसों के कारणों का गहन अध्ययन किया और आवश्यक सुधार हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए।गौरतलब है कि बीते 24 घंटे के भीतर ग्राम द्वारा के पास दो बसें अनियंत्रित होकर पलट गईं, जिससे कई श्रद्धालु घायल हो गए। इससे पूर्व भी इस क्षेत्र में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। लगातार बढ़ते हादसों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री रंजन, अपर कलेक्टर श्रीमती परस्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, एसडीएम प्रदीप मिश्रा, सीएसपी ख्याति मिश्रा, यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे, कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा, माधव नगर थाना प्रभारी रूपेंद्र राजपूत सहित अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने एनएचआई राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को ब्लैक स्पॉट पर आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए। इसमें सड़क पर लगे अनावश्यक स्पीड ब्रेकर रंबल हटाने, संकेतक लगाने और अन्य जरूरी कदम उठाने के निर्देश शामिल हैं ताकि भविष्य में हादसों को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed