तेज रफ्तार का कहर: सफेद स्कॉर्पियो ने युवक को 1 किलोमीटर तक घसीटा, दर्दनाक मौत

0

अनूपपुर। नगर परिषद बरगवां के मशहूर चाय पंचायत चौक पर गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक अज्ञात सफेद स्कॉर्पियो ने तेज रफ्तार में बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी और करीब 1 किलोमीटर तक घसीटते हुए शहडोल जिले की सीमा पार कर गई। इस भीषण दुर्घटना में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

गार्ड की नौकरी करता था मृतक

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान गोलू यादव (निवासी अमलाई, वार्ड क्रमांक 9, यादव मोहल्ला) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह कॉल वासरी साइडिंग में गार्ड की नौकरी करता था और ड्यूटी के दौरान किसी कारणवश बाहर निकला था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ की ओर से तेज रफ्तार में आ रही सफेद स्कॉर्पियो ने उसे टक्कर मार दी और कई मीटर तक घसीटते हुए फरार हो गई।

हादसे के बाद सन्नाटा, टोल प्लाजा और CCTV से खुल सकता है राज

इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया और परिजनों में मातम छा गया। घटना रात 9 से 9:30 बजे के बीच घटी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो का नंबर स्पष्ट नहीं हो सका, लेकिन टोल प्लाजा और आसपास लगे CCTV कैमरों की मदद से वाहन की पहचान की जा सकती है।

शहर में आक्रोश, जल्द गिरफ्तारी की मांग

इस घटना से स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन से आरोपी चालक की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

गौरतलब है कि महाकुंभ के कारण इस मार्ग से उत्तर प्रदेश की ओर प्रतिदिन सैकड़ों छत्तीसगढ़ पासिंग की गाड़ियां गुजर रही थीं, लेकिन यातायात विभाग द्वारा कोई विशेष निगरानी नहीं की गई। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि यातायात विभाग सतर्कता बरतता, तो शायद इतनी बड़ी दुर्घटना टाली जा सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed