महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में पुलिस अलर्ट मोड़ पर नवागत एसडीओपी ने लिया व्यवस्थाओ का जायजा

महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में पुलिस अलर्ट मोड़ पर नवागत एसडीओपी ने लिया व्यवस्थाओ का जायजा
कटनी।। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में नगर बरही में आस पास भगवान भोलेनाथ कि बड़े ही धूमधाम के साथ भव्य बारात निकाली जाएगी जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन होगा जिसको देखने के लिए न केवल नगर बल्कि क्षेत्र भर से दर्शक पहुंचगे अत्यधिक भीड़ कि सम्भावना हो सकती है जिसको लेकर बरही प्रशासन अभी से अलर्ट मोड़ पर दिखाई दे रहा है। कार्यक्रम दौरान किसी प्रकार कि कोई अव्यवस्था न बिगड़ पाए ज्ञात हो कि नवागत एसडीओपी वीरेंद्र धारवे के मार्ग दर्शन व उनकी मौजूदगी एवं थाना प्रभारी शैलेन्द्र यादव के नेतृत्व में समस्त स्टॉप के साथ नगर भृमण कर व्यवस्था देखी गई. इसके अलावा बरही नगर कि यातायात भी देखी गई खास तौर पर आज के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई है वही इस सम्बंध में थाना प्रभारी शैलेन्द्र यादव ने बताया कि आज नगर में भगवान भोले नाथ कि बारात निकेलगी जो राम मंदिर से नगर भृमण करते हुए विजयनाथ धाम पहुंचेगी उक्त कार्यक्रम को लेकर पुलिस के द्वारा पूरी व्यवस्था कर ली गई है. इसके अलावा श्री यादव ने नगर वासियों से भी सहयोग कि अपेक्षा की जा रही है कि इतना बड़ा कार्यक्रम जो आयोजित हो रहा है हम सब मिलकर कार्यक्रम को सफल बनायें इसके अलावा कहा गया कि हर एक गतिविधियों पर पुलिस कि नजर रहेगी। असामाजिक तत्वों द्वारा कोई ऐसी हरकत समझ मे आएगी उसकी खैर नही तुरंत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान एसडीओपी वीरेन्द्र धारवे, थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव, प्रधान आरक्षक अजय पाठक, आरक्षक अवधेश प्रताप सिंह समेत अन्य पुलिस बल कि उपस्थिति रही।