बड़वारा मझगंवा के एक खेत में मिली लगभग 100 बोरी सरकारी धान की खाली बोरिया और धान, जांच में जुटे अधिकारी…..देखिए क्या कहा मझगंवा शाखा प्रबंधक ने

बड़वारा मझगंवा के एक खेत में मिली लगभग 100 बोरी सरकारी धान की खाली बोरिया और धान, जांच में जुटे अधिकारी…..देखिए क्या कहा मझगंवा शाखा प्रबंधक ने
कटनी।। बड़वारा मझगंवा में वेयर हॉउस से चोरी की गई धान और ट्रकों से रात के अँधेरे में गिरवाई गई बोरिया सूत्रों से लगी जानकारी के बाद मझगंवा में एक खेत के अंदर बने घऱ में पाई गई जिसे मौक़े पर वेयर हॉउस के अधिकारियो के द्वारा पहुँच कर पंचनामा कार्यवाही कर पकड़ा गया। मौक़े पर बड़वारा पुलिस भी मौजूद रही. पुरे प्रकरण जाँच पड़ताल कर जाँच शुरू कर दी गईं हैं कि आखिरकर सरकारी बोरिया और टैग कहा से आए जिसके बाद आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी शर्मा नामक व्यक्ति के खेत में बनें मकान के अंदर से सरकारी धान की खाली बोरिया, सरकारी टैग और जली हुई सरकारी बोरिया मिली हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी धान जो वेयर हॉउस से ट्रक द्वारा जाती थी उसे कम दामों में खरीद कर खेत में स्टॉक कर लिया जाता था और बोरिया खाली करके दूसरी बोरियो में धान पलटी कर दी जाती थी और खाली सरकारी बोरो को जलाने का भी प्रयास किया गया और कुछ 50 से 60 बोरे बंद कमरे में ताला लगाकर रखा गया था जिसे मौके पर मौजूद अधिकारियो द्वारा खुलवा कर पंचनामा कर कार्यवाही की गईं।