राज्यपाल कल 27 फरवरी को कटनी जिले के संक्षिप्त प्रवास पर रहेंगें,कोठी गांव के पीएम जनमन योजना के हितग्राहियों से करेंगें संवाद,कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट की लगी ड्यूटी, गांव के भ्रमण हेतु अधिकारियों के दायित्व तय

0

राज्यपाल कल 27 फरवरी को कटनी जिले के संक्षिप्त प्रवास पर रहेंगें,कोठी गांव के पीएम जनमन योजना के हितग्राहियों से करेंगें संवाद,कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट की लगी ड्यूटी, गांव के भ्रमण हेतु अधिकारियों के दायित्व तय
कटनी।। राज्यपाल मंगुभाई पटेल गुरूवार  27  फरवरी को कटनी जिले के विकासखण्ड ढीमरखेड़ा के कोठी गांव के संक्षिप्त प्रवास पर रहेंगें। राज्यपाल गुरूवार को प्रात 9 बजे खजुराहो एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रातर: 9.20 बजे कटनी जिले के दादर सिहुड़ी हेलीपैड पर आगमन होगा। हेलीपैड से श्री पटेल प्रात: 10.20 बजे कार द्वारा कोठी गांव पहुँचेंगें। यहां वे प्रातः 10.20 बजे से प्रात 11.25 बजे तक पीएम जनमन आवास योजना के हितग्राहियों से संवाद करेंगें। तदुपरांत वे यहां हेलीपैड दादर सिहुड़ी से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रातर: 11.40 बजे उमरिया जिले के भरौला हेलीपैड के लिये प्रस्थान करेंगें।

राज्‍यपाल के प्रवास के मद्देनजर कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट की लगी ड्यूटी
राज्‍यपाल मंगुभाई पटेल के गुरूवार  27  फरवरी को कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम कोठी में प्रवास के मद्देनजर सुरक्षा व्‍यवस्‍था, कानून एवं शांति व्‍यवस्‍था की दृष्टि से कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट्स की ड्यूटी लगाई गई है।  जारी आदेश के मुताबिक हेलीपैड स्‍थल दादर सिहुड़ी में कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट कटनी प्रमोद कुमार चतुर्वेदी और दिनेश असाटी सिलौड़ी की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं हेलीपैड स्‍थल में ग्रीन हाउस एवं सेफ हाउस में नितिन पटेल कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट बरही की और ग्राम कोठी स्थित स्‍वागत स्‍थल में कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट ढीमरखेड़ा अजय मिश्रा और मल्‍टी पर्पज हॉल ग्राम कोठी में कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट बड़वारा संदीप सिंह तथा ग्राम कोठी में पीएम आवास निरीक्षण के दौरान कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट विजयराघवगढ़ मनीष शुक्‍ला तथा ग्राम कोठी में आंगनबाड़ी केन्‍द्र में कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट ढीमरखेड़ा अजीत तिवारी की ड्यूटी लगाई गई है।
संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान कानून व्‍यवस्‍था का प्रभारी एसडीएम ढीमरखेड़ा विंकी सिंहमारे उइके को और सहायक प्रभारी कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट आशीष अग्रवाल को बनाया गया है।

राज्यपाल श्री पटेल के 27 फरवरी के कोठी गांव के भ्रमण हेतु अधिकारियों के दायित्व तय
प्रदेश के राज्यपाल मंगु भाई पटेल  27  फरवरी को सुबह 9ः30 बजे कटनी जिले के ग्राम कोठी तहसील ढीमरखेड़ा में भ्रमण कार्यक्रम निधार्रित है। कार्यक्रम की चाक-चौबंद व्यवस्था हेतु कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर अपर कलेक्टर साधना परस्ते द्वारा जिले के विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। संपूर्ण कार्यक्रम व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट कटनी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रहेंगें। जबकि ग्राम कोठी पर व्यवस्था के प्रभारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व ढीमरखेड़ा रहेंगें। अपर कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया को हेलीपैड स्थल पर कारकेड वाहन की व्यवस्था, बुलेट प्रूफ वाहन, हेलीपैड की सुरक्षा व्यवस्था एवं विशिष्ट गुणों और आतंकियों की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गयी। जबकि नगर पालिक निगम कटनी के आयुक्त नीलेश दुबे को हेलीपेड स्थल ग्राम दादर सिहुड़ी एवं ग्राम कोठी में संपूर्ण भ्रमण कार्यक्रम दौरान फायर बिग्रेड उपलब्ध कराने, हेलीपेड स्थल एवं ग्राम कोठी में चलित शौचालय की व्यवस्था कराने एवं हेलीपेड स्थल ग्राम दादर सिहुड़ी में साफ-सफाई की व्यवस्था कराने का दायित्व सौंपा गया। इसके अतिरिक्त कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग शारदा सिंह को हेलीपेड निर्माण एवं वेरिकेटिंग की व्यवस्था करने, हेलीपेड स्थल एवं ग्राम कोठी में ग्रीन, सेफ हाउस, शौचालय एवं प्रतीक्षालय की व्यवस्था करने, हेलीपेड स्थल से ग्राम कोठी तक पहुंच मार्ग की मरम्मत कार्य व्यवस्था करने, हेलीपेड स्थल पर हेतु वॉटर प्रूफ पंडाल व्यवस्था करने, पार्किंग पहुंच मार्ग एवं वाहन टर्निंग प्वाइंट समतलीकरण व्यवस्था करने एवं वन मण्डलाअधिकारी से समन्वय स्थापित कर बांस बल्ली की व्यवस्था करने को कार्य सौंपा गया। इसी तरह प्रदीप मिश्रा अनुविभागीय दण्डाधिकारी और बी.के. मिश्रा तहसीलदार नगर को भ्रमण कार्यक्रम के दौरान वी.आई.पी वाहन एवं कारकेड वाहन की व्यवस्था करने, सर्किट रेस्ट हाउस के कमरों की आरक्षण व्यवस्था करने, समस्त सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम से अवगत कराने एवं सत्कार संबंधी संपूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं। जबकि विंकी सिंहमारे उईके अनुविभागीय दण्डाधिकारी ढीमरखेड़ा,यजुवेंद्र कोरी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा और आशीष अग्रवाल तहसीलदार ढीमरखेड़ा को संपूर्ण भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आवश्यक व्यवस्था करने, ज्ञापन एवं आवेदन एकत्रित करने हेतु पटवारी को नियुक्त करने, पार्किंग स्थल पर क्रेन की व्यवस्था कराने तथा ग्राम कोठी अंतर्गत निर्माणाधीन पी.एम. आवास पर गृह प्रवेश कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गयी। वहीं ज्योति लिल्हारे जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग को आमंत्रण पत्र एवं फ्लेक्स, बैनर की व्यवस्था करने, पी.एम. जनमन कार्यक्रम संबंधी जानकारी तैयार करने एवं कार्यक्रम का फोल्डर तैयार कर विशिष्टगण, अतिथियों को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंपी गयी। जबकि नयन सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को ग्राम कोठी अंतर्गत निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन निरीक्षण स्थल पर आवश्यक व्यवस्था करने तथा जी.एस. खटीक कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को ग्राम कोठी अंतर्गत निर्माणाधीन बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन निरीक्षण स्थल पर आवश्यक व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी। जबकि कालू सिंह डामोर कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को हेलीपैड स्थल पर वेरिकेटिंग हेतु कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग से समन्वय स्थापित कर जाली प्रदाय करने, खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी एवं ओमप्रकाश साहू को व्ही.आई.पी. एवं क्रू मेंबर के भोजन, स्वल्पाहार के नमूने लेने एवं परीक्षण करने, यशवंत वर्मा सिविल सर्जन और आर. के. अठ्या मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी। इसके अतिरिक्त भोजन एवं स्वल्पाहार हेतु आर.के. बघेल आबकारी अधिकारी, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था हेतु राहुल पाण्डेय थाना प्रभारी, वीआईपी स्वल्पाहार एवं पेयजल हेतु सज्जन सिंह परिहार जिला अपूर्ति अधिकारी एवं बृजेश जाटव कनिष्ठ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ढीमरखेड़ा को दायित्व सौंपा गया। इसके अलावा श्रीराम पाण्डेय अधीक्षण यंत्री विद्युत विभाग को निर्बाध विद्युत व्यवस्था करने तथा दिनेश विश्वकर्मा जिला प्रबंधक लोकसेवा प्रबंधन तथा अनीता इदनानी को संपूर्ण भ्रमण के दौरान डी.सी.सी. कंट्रोल रूम प्रभारी नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed