वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़:-रातो रात अमीर बनने की चाहत में कर डाली चोरी,फिर ढेर सारा पैसा इक्ट्ठा करके चले जाते बाहर घूमने, कटनी पुलिस ने चार सदस्यों के साथ पकड़े चोरी के 5 वाहन और एक वृक्षारोपण की मशीन

0

वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़:-रातो रात अमीर बनने की चाहत में कर डाली चोरी,फिर ढेर सारा पैसा इक्ट्ठा करके चले जाते बाहर घूमने, कटनी पुलिस ने चार सदस्यों के साथ पकड़े चोरी के 5 वाहन और एक वृक्षारोपण की मशीन
कटनी।। पुलिस ने वाहनों की चोरी का मामला सुलझा लिया है। झिंझरी पुलिस चौकी एवं माधवनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश पर गठित टीमों ने घटना स्थल के आसपास एवं शहर के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये व भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्रों व तकनीकी साक्ष्य के माध्यम से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया पकड़े गए वाहनों की कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही हैं। पकड़े गए आरोपी टीजीएस होटल, राय कालोनी, रंगनाथनगर सहित अन्य जगहों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन, डॉ. संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक एवं ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधव नगर रूपेन्द्र राजपूत व चौकी प्रभारी झिंझरी प्रियंका राजपूत के नेतृत्व में बड़ी चोरी का पर्दाफास करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रंजन पटेल पिता गुलाब दास पटेल उम्र 35 साल निवासी NKJ बजरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 26 फरवरी 2025 को TGS होटल के पास से अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका ट्रेक्टर MP21AA5043 ट्राली सहित चोरी कर लिया गया। जिस पर थाना माधवनगर में अपराध पंजीबद्ध किया गया. पवन निषाद पिता जयराम निषाद निवासी पुरैनी थाना कुठला ने 26 फरवरी 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि राय कालोनी दुगाडी नाला के पास से अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका ट्रेक्टर UP9151298 जिसमें वृक्षारोपण की मशीन लगी हुई है को,चोरी कर लिया गया जिस पर थाना माधवनगर में अपराध पंजीबद्ध किया गया। अजय तिवारी पिता रामशरण तिवारी निवासी पडवार थाना मझौली जबलपुर ने 26 फ़रवरी को रंगनाथनगर थाने में मोटरसाईकिल क्रमांक MP21 ME5939 चोरी हों जाने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस द्वारा अज्ञात चोरो की तलाश के लिए टीम बनाकर मुखबिर तंत्र को लगाया गया। वरिष्ट अधिकारीगण के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास एवं शहर के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये व भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्रों व तकनीकी साक्ष्य के माध्यम से संदेहियों से पूछताछ की गई। जिसमें आरोपी मनीष लोधी, नन्नू यादव ,मनीष पटेल , अमित लोधी द्वारा चोरी की घटना को स्वीकार किया गया।

माधवनगर द्वारा गिरफ्तार किये गये चोरो ने साथ मिलकर रातो रात अमीर बनने, ढेर सारा पैसा इक्ट्ठा करके बाहर घूमने जाने के लिए चोरी करने की योजना बनाई और एक पल्सर मोटर सायकल में बैठकर सीधे टेक्टर चोरी करने के लिए निकल पड़े और एक ही रात में माधवनगर के दो स्थानों से टेक्टर की चोरी कर ली और वही थाना रंगनाथ नगर से एक मोटर सायकल भी चोरी कर ली और जब चोरी का माल बेचने की कोशिश कर ही रहे थे तब तक पुलिस के हत्थे चढ़ गये। गिरफ्तार आरोपियों में
मनीष लोधी पिता नरेश लोधी उम्र 20 वर्ष निवासी रेपुरा थाना रेपुरा जिला पन्ना ,नन्नू यादव पिता उमा यादव उम्र 19 वर्ष निवासी खुसरा थाना रैपुरा, मनीष पटेल पिता रामलाल पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी मूणपारा थाना रैपुरा,अमित लोधी पिता आनंद लोधी उम्र 20 वर्ष निवासी रैपुरा के पास से पुलिस ने स्वराज कंपनी का ट्रेक्टर क्रमांक MP21AA5043 कीमती लगभग 8 लाख रूपये महिन्द्रा कंपनी का ट्रेक्टर क्रमांक UP9151298,7 लाख 50 हजार एक होन्डा साईन मोटरससाईकिल क्रमांक MP21ME 5939 80 हजार रुपए,एक पल्सर मोटरसाईकिल क्रमांक MP35MH0288 50हजार रूपये,एक ट्राली एक लाख 50 हजार रुपए और एक वृक्षारोपण की मशीन कीमती करीब एक लाख 50 हजार रूपये जब्त की गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed