कुलपति के मार्गदर्शन में छात्र, चिकित्सक व प्रबुद्धजनो ने दिया नशामुक्ति का संदेश

0

(शुभम तिवारी)
शहडोल। नशामुक्ति अभियान में समाज के प्रत्येक वर्ग की जिम्मेदारी पं.शम्भूनाथ शुक्ल शासकीय महाविद्यालय-शहडोल में मंगलवार को नशामुक्ति अभियान के तहत जागरूकता रैली NCC कैडेस्ट द्वारा आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, युवाओं और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया डॉ. पुनीत श्रीवास्तव जी के निर्देशन में आयोजित कार्यशाला में नशे के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आर्थिक दुष्प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने नशे की लत से होने वाली बीमारियों, सामाजिक तिरस्कार और पारिवारिक बिखराव के बारे में जागरूक किया।

उन्होंने युवाओं को नशे के प्रलोभन से बचने और एक स्वस्थ व सकारात्मक जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा, “नशा केवल व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि उसके परिवार और समाज को भी गहरे घाव देता है। नशामुक्त जीवन ही स्वस्थ

और खुशहाल समाज की नींव रख सकता हैं ।” वहीं नशे के बढ़ते खतरे पर चिंता व्यक्त की उन्होंने कहा, “नशे की लत के कारण कई परिवार तबाह हो चुके हैं। युवा अपने जीवन के उद्देश्यों से भटक कर अंधकारमय भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं। नशा न केवल व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को नष्ट करता है, बल्कि उसे सामाजिक और आर्थिक रूप से भी बर्बाद कर देता है।” उन्होंने समाज के सभी वर्गों से इस अभियान में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि नशामुक्ति केवल सरकार या कुछ व्यक्तियों का कार्य नहीं है, बल्कि यह एक सामूहिक जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed