कुलपति के मार्गदर्शन में छात्र, चिकित्सक व प्रबुद्धजनो ने दिया नशामुक्ति का संदेश

(शुभम तिवारी)
शहडोल। नशामुक्ति अभियान में समाज के प्रत्येक वर्ग की जिम्मेदारी पं.शम्भूनाथ शुक्ल शासकीय महाविद्यालय-शहडोल में मंगलवार को नशामुक्ति अभियान के तहत जागरूकता रैली NCC कैडेस्ट द्वारा आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, युवाओं और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया डॉ. पुनीत श्रीवास्तव जी के निर्देशन में आयोजित कार्यशाला में नशे के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आर्थिक दुष्प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने नशे की लत से होने वाली बीमारियों, सामाजिक तिरस्कार और पारिवारिक बिखराव के बारे में जागरूक किया।
उन्होंने युवाओं को नशे के प्रलोभन से बचने और एक स्वस्थ व सकारात्मक जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा, “नशा केवल व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि उसके परिवार और समाज को भी गहरे घाव देता है। नशामुक्त जीवन ही स्वस्थ
