डकैती की योजना को अंजाम देने के इरादे से घात लगाए थे आरोपी, स्लीमनाबाद पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार, दों की तलाश जारी

0

Oplus_131072

डकैती की योजना को अंजाम देने के इरादे से घात लगाए थे आरोपी, स्लीमनाबाद पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार, दों की तलाश जारी
कटनी।। स्लीमनाबाद पुलिस ने विगत दिनों एक युवक के साथ हुई डकैती के मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए तीनों बदमाश किसी अपराध को घटित करने के इरादे से घात लगाए बाईपास में खड़े थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार विपिन पिता राजेश साहू उम्र 25 साल निवासी चाका थाना कुठला जिला कटनी ने 25 फरवरी 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम खिरवा मोड़ बंधी रोड़ मे वह रिश्ते के भाई की किराना दुकान पर बैठा था। उसके साथ आनंद यादव, रामसिह, सोनू एंव उनके 2 साथियों के द्वारा गुंडागर्दी कर मोबाईल फोन ओप्पो रेनो 10, एवं काउंटर की दराज में रखे 7 हजार रुपये और जेब में रखे 5 हजार रुपये छीन लिए। पीड़ित की शिकायत पर धारा 310 (2), 126 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी प्रभात कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में निरीक्षक अखलेश दाहिया थाना प्रभारी को विवेचना दौरान 5 मार्च 2025 को इलाका भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि तिहारी पुलिया के पास एक मोटर सायकिल मे तीन संदिग्ध व्यक्ति खड़े है। मो.सा. का नम्बर एम पी 21 एम एम 3912 है। सूचना विश्वनीय होने से स्लीमनाबाद पुलिस तत्काल तिहारी पुलिया के पास पहुंची। पुलिस को देखते ही मो.सा. मे सवार व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें पुलिस द्वारा घेरबंधी कर पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम अंकित पिता राजेश यादव उम्र 22 साल निवासी झिझरी थाना माधवनगर जिला कटनी, रामसिंह पिता उदय भान रघुवंशी उम्र 24 साल निवासी कैलवारा फाटक छेघरा थाना कोतवाली एवं सोनू पिता कालू साहू उम्र 21 साल निवासी शिवनगर बाला जी गेट कटनी के होना बताया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए तीनों आरोपी किसी अपराध को घटित करने के इरादे से घात लगाए खड़े थे इसके पहले कि वह अपनी योजना मे सफल हों पाते पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि गत 25 फरवरी 2025 को रात्रि 9 बजे विपिन पिता राजेश साहू उम्र 25 साल निवासी चाका थाना कुठला जिला कटनी के साथ ग्राम खिरवा मोड़ बंधी रोड़ किराना दुकान से मोबाईल फोन एवं काउंटर की दराज में रखे रुपये और विपिन साहू के जेब में रखे रुपये छीनकर अन्य 2 साथियों के साथ घटना घटित करना स्वीकार किया।
आरोपी अंकित यादव, रामसिंह रघुवंशी एवं सोनू साहू को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपियो से मोबाइल, छुरा, 2200 रूपये नगदी एवं एक डीलक्स मोटर सायकिल जप्त किया गया। प्रकरण के अन्य 2 आरोपी मंजा आदिवासी एवं इशू यादव दोनो की पतासाजी की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक अखलेश दाहिया थाना प्रभारी, सउनि जुबेर अली, बृजेन्द्र उरमलिया, प्र.आर. अंजनी मिश्रा प्र.आर. तेज प्रकाश, विजय सिंह, शेख युसूफ, अनिल विश्वकर्मा, अंकित दुबे, लखन पटेल, आर. मनीष पटेल, आशीष पटेल, विवेक झारिया, बृजेश सिंह, सोने सिंह, अभिषेक सिंह राजावत, दुर्गेश कुमार विश्वकर्मा, नेहा भट्ट की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *