पंडित शंभुनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय में IoT, AI और मशीन लर्निंग पर विशेष प्रशिक्षण आयोजन

सुधीर यादव (9407070722)
शहडोल। पंडित शंभुनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल के कंप्यूटर साइंस एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग द्वारा 6 से 11 मार्च 2025 तक “इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT)” और “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग (AI/ML)” पर एक सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री उषा योजना (PM-USHA) के अंतर्गत संचालित इस आयोजन में विद्यार्थियों, फैकल्टी सदस्यों एवं टेक्नोलॉजी के प्रति उत्साही लोगों को भाग लेने का अवसर मिल रहा है।
कार्यक्रम कुलपति प्रो. राम शंकर, रजिस्ट्रार डॉ. आशीष तिवारी और कंप्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रमोद कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में संपन्न हो रहा है। सेडमैप के अधिकारियों का भी इस आयोजन में विशेष सहयोग रहा, जिससे प्रशिक्षण को और अधिक प्रभावी बनाया जा सका।
प्रशिक्षण के दौरान IoT और AI/ML के प्रमुख तकनीकी पहलुओं पर गहन अध्ययन हो रहा है। IoT में विभिन्न प्लेटफॉर्म, हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर इंटरफेसिंग और प्रोग्रामिंग पर ध्यान केंद्रित किया गया, जबकि AI/ML में डेटा प्रोसेसिंग, मशीन लर्निंग एल्गोरिदम, न्यूरल नेटवर्क और इमेज प्रोसेसिंग की जानकारी दी जा रही है।
इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने में डॉ. रचना दुबे (PM USHA समन्वयक), डॉ. मनीष तराम और डॉ. मौसमी कर (सह-समन्वयक) की महत्वपूर्ण भूमिका रही। श्री अभिज्ञानम गिरी (IoT विशेषज्ञ) और श्री रोहित कुकेरेजा (AI/ML विशेषज्ञ) ने अपने अनुभवों से प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया। साथ ही, सेडमैप के अधिकारियों का भी इस आयोजन में सराहनीय योगदान रहा।
विद्यार्थियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ प्रशिक्षण में भाग लिया। उनके लिए यह केवल तकनीकी ज्ञान प्राप्त करने का अवसर नहीं था, बल्कि अपने करियर निर्माण की दिशा में एक प्रेरणादायक अनुभव भी रहा। उन्होंने महसूस किया कि BSc CS कोर्स भी उन्हें उन तकनीकी क्षमताओं से सशक्त बना सकता है, जो आमतौर पर इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों से जुड़ी मानी जाती हैं। इस प्रशिक्षण ने उनमें आत्मविश्वास और नई ऊर्जा भरी, जिससे उन्हें एहसास हुआ कि तकनीक के क्षेत्र में सफल होने के लिए केवल बड़े शहरों या प्रतिष्ठित संस्थानों तक सीमित रहना आवश्यक नहीं है। मेहनत और समर्पण के साथ वे भी इस क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकते हैं।