महिलाएं आगे बढ़कर अपने सपनों एवं लक्ष्यों को करें पूरा- विधायक जयसिंहनगर 

0

शहडोल  – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज महिला बाल विकास विभाग शहडोल द्वारा शहडोल नगर के मानस भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा की आज का दिन महिलाओं के लिए विशिष्ट दिन है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं को सम्मान देन, आगे बढ़ाने, आत्मनिर्भर बनाने, एवं उत्थान को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि महिलाओं को हमेशा आगे बढ़कर अपने सपनों एवं लक्ष्यो को पूरा करना चाहिए। हमारी सरकार महिलाओं के हित के लिए अनेकों योजनाएं चला रही हैं जिनका लाभ लेकर महिलाएं निरंतर आगे बढ़ रही हैं।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव संबोधित कर रहे थे। जिस प्रोग्राम को मानस भवन शहडोल में वर्चुअली रूप से देखा गया।

आयोजित कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं द्वारा कराटे एवं लाठी प्रदर्शन एवं नुक्कड़ नाटक की टीम द्वारा बाल विवाह रोकने नुक्कड़ नाटक भी किया गया। कार्यक्रम में जिले में शिक्षा विभाग, आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सफाई कर्मी, सचिव, रोजगार सहायक सहित अन्य विभाग के पदों पर पदस्थ महिलाओं के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य करने पर उन्हें विधायक जैसीनगर श्रीमती मनीषा सिंह द्वारा साल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह द्वारा मानस भवन के प्रांगण में पौधा रोपण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विवेक पांडे कर रहे थे।

कार्यक्रम में विधायक जैतपुर जयसिंह मरावी , कलेक्टर डॉ केदार सिंह, समाजसेवी श्रीमती अमिता चपरा, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मेघा पवार, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज लारोकर,सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी,कर्मचारी तथा काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed