गांजा लिये युवक को कुठला पुलिस ने किया गिरफ्तार

गांजा लिये युवक को कुठला पुलिस ने किया गिरफ्तार
कटनी।। कुठला पुलिस को रात्रि में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमे पेट्रोलिंग के दौरान इन्द्रानगर ब्रिज के पास रीठी रोड़ के पास पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति सन्जान पारधी पिता कोरचा पारधी उम्र 20 वर्ष निवासी पारधी मोहल्ली कूड़ो थाना कुठला को थैले के अंदर पन्नी में 2 किलो 121 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 21,000 रुपये का जब्त कर विधि संगत कार्यवाही की गई है । आरोपी को पकड़ने मे थाना प्रभारी कुठला राजेन्द्र मिश्र, सहायक उप निरीक्षक श्याम नारायण सिंह, प्रधान आरक्षक सुनील पाण्डेय, अजय यादव, आरक्षक हर्षुल मिश्रा एवं स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।