मध्यप्रदेश के बजट में सभी वर्गों का उत्थान: दीपक सोनी टण्डन

0

मध्यप्रदेश के बजट में सभी वर्गों का उत्थान: दीपक सोनी टण्डन
कटनी। भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टण्डन ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा कि मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में वित्तीय एवं उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा मध्य प्रदेश विधानसभा सदन में वर्ष 2025- 26 के बजट में सभी वर्गों को उत्थान, गरीब कल्याणकारी योजनाओं के साथ युवाओं, महिलाओं, किसानों एवं ध्यान में रखते हुए यह बजट पेश किया गया जो सभी के लिए जनहितैषी बजट बनेगा।
श्री टण्डन ने कहा बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया है जो राहत वाला फैसला है। लाडली बहनों को अटल पेंशन योजना से जोड़ने से उनका भविष्य सुरक्षित होगा, हर विधानसभा में स्टेडियम 39 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं। इनसे 3 लाख से अधिक रोजगार मिलेंगे। बजट में 11 नए आयुर्वेदिक कॉलेज और 22 नए आईटीआई खोले जाने की घोषणा भी की गई है जिससे जन जन को लाभ मिलेगा। आवास निर्माण के लिए 1700 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। श्री टण्डन ने कहा कि तेजी से बढ़ते शहरीकरण को देखते हुए मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र विकसित किए जाएंगे। धान उपार्जन करने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर 4000 रुपए की सहायता दी जाएगी। इसके लिए बजट में विशेष प्रावधान किया गया है।
कटनी जिले में बजट के अनुसार प्रत्येक विधानसभा में स्टेडियम का निर्माण सहित विभिन्न सड़को के लिए करीब 25 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गए हैं। जिससे जिले की विधानसभाओं में विकास कार्य होंगे। बजट दीनदयाल जी की अंत्योदय के स्वप्न को साकार करने वाला है जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा वित्तमंत्री बधाई के पात्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed