कटाएघाट में युवक की संदिग्ध मौत, परिजन ने किया चक्काजाम: मारपीट कर हत्या कर जलाने के बाद नदी में फेके जाने का आरोप, दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

कटाएघाट में युवक की संदिग्ध मौत, परिजन ने किया चक्काजाम: मारपीट कर हत्या कर जलाने के बाद नदी में फेके जाने का आरोप, दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया
कटनी।। माधव नगर के कटाएघाट नदी में युवक की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई। घटनाक्रम सामने आते ही मृतक के परिजन वाले शासकीय अस्पताल पहुंच गए। परिजनों ने रविवार को खिरहनी ओवरब्रिज के पास सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। मामले में पुलिस पीएम रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार होली पर्व के दूसरे दिन 15 मार्च की दोपहर माधव नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटाएघाट में नदी के समीप एक युवक की लाश पाई गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 मार्च शनिवार को कटाएघाट में दोपहर के वक्त विक्की निषाद नामक युवक की ऊंचाई से छलांग लगाने से वह नदी में मौजूद पत्थर से टकरा गया जिससे उसके सीने में गंभीर चोटे आने के कारण उसकी मौत हो गई थी।
वही पुरे मामले में परिजनों ने युवक की हत्या कर नदी में फेके जाने का आरोप लगाया। और आज रविवार को गर्ग चौराहा खिरहनी ओवर ब्रिज के सामने क्षेत्र के नागरिकों के साथ चक्का जाम कर दिया। मृतक विक्की निषाद का शव सड़क पर रखकर इंसाफ की मांग कर पुलिस प्रशासन की जमकर आलोचना भी की। चक्का जाम प्रदर्शन की जानकारी पुलिस को लगते ही मौके पर पहुँचे कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा और माधव नगर थाना प्रभारी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
चट्टान में चढ़कर नदी में कूदने का प्रयास मे चट्टानों से टकराया युवक हुए मौत…..
जहां एक तरफ खिरहनी फाटक निवासी विक्की निषाद की मौत के मामले मे परिजन हत्या की आशंका जाता रहे हैं, वहीं माधव नगर पुलिस के मुताबिक मृतक अपने दोस्तों के साथ होली की पार्टी मनाने कटाएघाट गया था सभी दोस्त नदी में नहा रहे थे, इसी बीच विक्की चट्टान में चढ़कर नदी में कूदने का प्रयास करने लगा और वह नदी की जगह चट्टानों से टकराते हुए जमीन पर गिर गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। माधव नगर पुलिस ने युवक की मौत पर मर्ग कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया है।
मिल रही थी धमकी….
परिवार जनों का मानना है कि विक्की को जान से मारने की धमकी कुछ समय पहले मिली थी। हो सकता है धमकी देने वाले लोगों ने ही उसकी हत्या की हो। हालांकि विक्की की हत्या हुई या फिर वह हादसे का शिकार हुआ यह तो पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ पाएगा, लेकिन परिवार वालों ने आज हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए गर्ग चौराहे में शव रखकर प्रदर्शन किया।