NKJ में होली मे दो पक्षों में बवाल, DJ बजाने को लेकर जमकर हुई मारपीट और पथराव

NKJ में होली मे दो पक्षों में बवाल, DJ बजाने को लेकर जमकर हुई मारपीट और पथराव
Katni News: NKJ थाना अंतर्गत रेलवे ओल्ड सिक लाईन में होली के जश्न के बाद माहौल बिगड़ता दिखाई दे रहा हैं। होली के अगले दिन शनिवार को डीजे बजाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए, जिसके बाद दोनों के बीच भिड़ंत हो गई. इस दौरान दोनों में पत्थर चलने लगे. जिसमें आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। एनकेजे थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे ओल्ड सिक लाईन में होली के दूसरे दिन शनिवार की दोपहर डीजे बजाने को लेकर शर्मा परिवार और पटेल परिवार के बीच विवाद हो गया। विवाद ने उस समय उग्र रूप धारण कर लिया, जब गाली-गलौज के बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया लेकिन इसके बाद पथराव शुरू हो गया। जिससे दोनों पक्षों के लोगो को चोटें आई। पत्थरबाजी में एक महिला और दो बच्चे घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। घटना की जांच की जा रही है. इस मामले में अभियोग पंजीकृत किए जाने की कार्रवाई की जा रही है. जांच में जो भी लोग दोषी होंगे उनके विरुद्ध बहुत सख्त कार्रवाई की जाएगी.पुलिस की ओर से घटनास्थल के कुछ वीडियो इकट्ठा किए गए हैं. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.