कमिश्नर ने संभाग स्तरीय बैठक मेे जल जीवन मिशन के कार्याे की समीक्षा की 

0

शहडोल – कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने शहडोल संभाग में संचालित जल जीवन मिशन के कार्याे को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

कमिश्नर ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुऐ कहा है कि, जल जीवन मिशन शासन का महत्वपूर्ण मिशन है, इस मिशन का लाभ लोगो को मिलना चाहिये। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित करते हुऐ कहा है ग्रीष्मकाल को दृष्टिगत रखते हुए शहडोल संभाग के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रो में पेयजल की माकूल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए । कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता आज जल जीवन मिशन के कार्याे की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियो को निर्देशित कर रही थी। बैठक में जल जीवन मिशन के कार्याे की प्रगति की जिलेवार समीक्षा करते हुऐ कमिश्नर ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत एकल ग्राम नल जल योजना के कार्याे में अपेक्षित प्रगति नही होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा एकल ग्राम नल जल योजना के कार्याे को तेजी से पूर्णे करने के निर्देश दिये। कमिश्नर ने ग्रीष्म काल को द्वष्टि रखते हुऐ हैण्डपंपो की मरम्मत तथा हैण्डपंपो में आवश्यक सुधार हेतु सामाग्री उपलब्ध रहे यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश अधिकारियो को भी दिये। बैठक में जल जीवन मिशन के अन्य कार्याे की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनूपपुर , मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमरिया, अतिरिक्त मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल, महाप्रबंधक जलजीवन मिशन शहडोल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

जिला कांग्रेस कमेटी गौरेला पेंड्रा मरवाही ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।प्रेस विज्ञप्ति जिला कांग्रेस कमेटी गौरेला पेंड्रा मरवाही ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। जीपीएम – छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव भूपेश बघेल एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव एवं भिलाई विधायक देवेंद्र यादव तथा अन्य कार्यकर्ताओं के निवास एवं कार्यालय पर राजनीतिक दबाव में केंद्रीय एजेंसी सीबीआई द्वारा विद्वेष पूर्ण रूप से कार्यवाही से नाराज़ हो कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज जिलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा दुर्गा चौक पेंड्रा में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया। इस अवसर सभा को संबोधित करते हुए उत्तम वासुदेव ने कहा किपूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक देवेंद्र यादव के घर सीबीआई छापे को भाजपा की विद्वेषपूर्ण राजनीति करार दिया उन्होंने कहा कि विपक्ष के खिलाफ ईडी सीबीआई आईटी का दुरुपयोग लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक कदम है। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि ईडी सीबीआई आईटी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का भाजपा सरकार लगातार विपक्ष के खिलाफ दुरुपयोग कर रही है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ हर नाकाम कोशिश के बाद सीबीआई ने उनके अलावा विधायक देवेंद्र यादव के घर पर दबिश दी है । सुबह से ही सीबीआई हमारे दोनों नेताओं के घर पर जमी हुई है यह सत्ता का अन्याय के सिवाय कुछ नहीं है। आज के कार्यक्रम में उत्तम वासुदेव जिलाध्यक्ष, डॉ के के ध्रुव पूर्व विधायक, मनोज गुप्ता प्रदेश संयुक्त महासचिव, अशोक शर्मा जिला उपाध्यक्ष, राकेश जलान अध्यक्ष नगरपालिका परिषद पेंड्रा, राकेश मसीह जिला उपाध्यक्ष, पवन केसरवानी, इदरीस अंसारी जिलाध्यक्ष इंटक, जयदत्त तिवारी,मो सादिक, शारदा चरण पसारी, प्रशांत श्रीवास, संतोष ठाकुर, चंद्रभान सिंह, शंकर पटेल,रवि राय,यश शर्मा, विद्या राठौर, प्रेमवती,मंजू ठाकुर, सुनीता तिमोथी, दानिश खान,पारस चौधरी,पारस वासुदेव, शशांक शर्मा,राका राठौर,मदन सोनी, बाबा गुप्ता, गजरूप सलाम,पवन नागवंश, हलधर,चन्द्रभान बेलझिरिया,उपेंद्र तिवारी, विकास शर्मा, अनिल ठाकुर,रियांश सोनी,आकाश केशरी, मनोज साहू, अनावरूलहक़,राइस ख़ान,राजीव राठौर, चंद्रभान मरावी,मो कासिम, जयपाल पोट्टाम सहित कांग्रेस जन मौजूद थे।