भगवान परशुराम प्रकट उत्सव मनाने आयोजित हुई बैठक, मंदिर में 28 से 30 अप्रैल तक होंगे विविध आयोजन

भगवान परशुराम प्रकट उत्सव मनाने आयोजित हुई बैठक, मंदिर में 28 से 30 अप्रैल तक होंगे विविध आयोजन
कटनी।। भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर चाणक्य ब्राह्मण महासभा की दूसरी बैठक भगवान परशुराम मंदिर प्रांगण में सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी ने भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर तीन दिवसीय पर्व के रुप में मनाने का निर्णय लिया है।
चाणक्य ब्राह्मण महासभा की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि पहला दिन 28 अप्रैल सोमवार को मंदिर परिसर में भजन का संध्या आयोजन होगा। दूसरा दिन 29 अप्रैल मंगलवार सभी विप्र (ब्राह्मण) अपने घरों में बंदन बार लगायेंगे और सायंकाल घरों के बाहर दीप प्रज्ज्वलित करेंगे।मातृशक्ति दोपहर चार बजे से मंदिर परिसर में बेटियों सहित एकत्रित होकर हाथों में मेंहदी और पैरों में महावर लगाने का आयोजन करेंगी। तीसरा दिन 30 अप्रैल बुधवार को सुबह नौ बजे से भगवान परसुराम जी का पूजन,अभिषेक, आरती, हवन पश्चात दोपहर एक बजे से भंडारा प्रसाद का आयोजन किया जायेगा। सायंकाल साढ़े सात बजे संध्या आरती की जायेंगी।